{"_id":"691f49e324e515d5de0145d0","slug":"kullu-players-shine-in-karate-championship-kullu-news-c-89-1-ssml1012-162148-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कराटे चैंपियनशिप में छाए कुल्लू के खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कराटे चैंपियनशिप में छाए कुल्लू के खिलाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
डीएवी स्कूल कटराईं के खिलाड़ी राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी।-स्कू
विज्ञापन
पतलीकूहल (कुल्लू)। कांगड़ा जिले के बैजनाथ में आयोजित इंटर स्कूल और सीनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में कुल्लू की तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
डीएवी स्कूल कटराईं की छात्रा वीनस ठाकुर ने कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक, ओजस्वी अवस्थी ने रजत पदक जीता। ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर दोनों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। छात्रा अनमोल का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। टीम का नेतृत्व हरीश शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य चंद्रिका मल्होत्रा ने कहा कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। कराटे प्रशिक्षक सुरेश नेगी ने कहा कि छात्राएं राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करेंगी। संवाद
--
Trending Videos
डीएवी स्कूल कटराईं की छात्रा वीनस ठाकुर ने कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक, ओजस्वी अवस्थी ने रजत पदक जीता। ओजस्वी अवस्थी और वीनस ठाकुर दोनों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। छात्रा अनमोल का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। टीम का नेतृत्व हरीश शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य चंद्रिका मल्होत्रा ने कहा कि यह सफलता छात्राओं की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। कराटे प्रशिक्षक सुरेश नेगी ने कहा कि छात्राएं राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करेंगी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन