{"_id":"697a41ae675660f19d07b239","slug":"lagauti-phc-running-with-the-help-of-a-peon-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167597-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: चपरासी के सहारे चल रहा पीएचसी लगौटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: चपरासी के सहारे चल रहा पीएचसी लगौटी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएचसी में तैनात डॉक्टर को दो सप्ताह पहले प्रतिनियुक्ति पर भेजा
रघुपुर घाटी की चार पंचायतों के हजारों लोग हो रहे परेशान
इलाज के लिए लोगों को जाना पड़ रहा 40 किलोमीटर दूर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। रघुपुर घाटी का पीएचसी लगौटी चपरासी के सहारे चल रहा है। इसमें तैनात डाॅक्टर को करीब दो सप्ताह पहले मणिकर्ण घाटी के जरी अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है।
इससे रघुपुर क्षेत्र की चार पंचायतों के लोग परेशान हैं। अब उन्हें उपचार के लिए 40 किलोमीटर दूर आनी या फिर 100 किमी जिला मुख्यालय कुल्लू आना पड़ रहा है।
खासकर सर्दियों के मौसम मेंं लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ रघुपुर घाटी की लगौटी, फनौटी, टकरासी और करशैईगाड़ पंचायतों की जनता डेढ़ से दो फीट बर्फ की चादर में लिपटी है, दूसरी ओर पीएचसी लगौटी में डाॅक्टर न होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, किशोरी लाल, रोहित साहसी, प्यारे लाल, बेली राम, मंगलू राम, टेक सिंह और गगन साहसी ने कहा कि पीएचसी लगौटी में रघुपुर घाटी के साथ मंडी जिले के लोग भी इलाज के लिए आते हैं। पिछले करीब 20 दिनों से अब स्वास्थ्य केंद्र चपरासी के सहारे चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग है कि रघुपुर घाटी एक दूरस्थ क्षेत्र है। स्वास्थ्य सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सरकार को क्षेत्र की करीब 8,000 जनता के हित में चिकित्सक की तैनाती करनी चाहिए।
--
पीएचसी लगौटी में तैनात चिकित्सक को जरी अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। अतिरिक्त डाॅक्टरों की तैनाती के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है। - डाॅ. रंजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू
--
चार पंचायतों के केंद्र लगौटी पीएचसी में तैनात डाॅक्टर को जरी के लिए डेपुटेशन पर भेज दिया है। अस्पताल में फार्मासिस्ट भी नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र चपरासी के सहारे है। क्षेत्र के लोग परेशान हैं। - मोहन ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत लगौटी
--
सर्दियों में डाॅक्टर को दूसरी जगह के लिए भेजना यह रघुपुर की हजारों जनता के साथ धोखा है। सरकार को डाॅक्टर के साथ फार्मासिस्ट की जल्द तैनाती करनी चाहिए। जनता इलाज के लिए 40 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है। -किशोरी ठाकुर
--
Trending Videos
रघुपुर घाटी की चार पंचायतों के हजारों लोग हो रहे परेशान
इलाज के लिए लोगों को जाना पड़ रहा 40 किलोमीटर दूर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। रघुपुर घाटी का पीएचसी लगौटी चपरासी के सहारे चल रहा है। इसमें तैनात डाॅक्टर को करीब दो सप्ताह पहले मणिकर्ण घाटी के जरी अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है।
इससे रघुपुर क्षेत्र की चार पंचायतों के लोग परेशान हैं। अब उन्हें उपचार के लिए 40 किलोमीटर दूर आनी या फिर 100 किमी जिला मुख्यालय कुल्लू आना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खासकर सर्दियों के मौसम मेंं लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तरफ रघुपुर घाटी की लगौटी, फनौटी, टकरासी और करशैईगाड़ पंचायतों की जनता डेढ़ से दो फीट बर्फ की चादर में लिपटी है, दूसरी ओर पीएचसी लगौटी में डाॅक्टर न होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर, किशोरी लाल, रोहित साहसी, प्यारे लाल, बेली राम, मंगलू राम, टेक सिंह और गगन साहसी ने कहा कि पीएचसी लगौटी में रघुपुर घाटी के साथ मंडी जिले के लोग भी इलाज के लिए आते हैं। पिछले करीब 20 दिनों से अब स्वास्थ्य केंद्र चपरासी के सहारे चल रहा है। उन्होंने सरकार से मांग है कि रघुपुर घाटी एक दूरस्थ क्षेत्र है। स्वास्थ्य सुविधा की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सरकार को क्षेत्र की करीब 8,000 जनता के हित में चिकित्सक की तैनाती करनी चाहिए।
पीएचसी लगौटी में तैनात चिकित्सक को जरी अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। अतिरिक्त डाॅक्टरों की तैनाती के लिए सरकार से पत्राचार किया गया है। - डाॅ. रंजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू
चार पंचायतों के केंद्र लगौटी पीएचसी में तैनात डाॅक्टर को जरी के लिए डेपुटेशन पर भेज दिया है। अस्पताल में फार्मासिस्ट भी नहीं है। स्वास्थ्य केंद्र चपरासी के सहारे है। क्षेत्र के लोग परेशान हैं। - मोहन ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत लगौटी
सर्दियों में डाॅक्टर को दूसरी जगह के लिए भेजना यह रघुपुर की हजारों जनता के साथ धोखा है। सरकार को डाॅक्टर के साथ फार्मासिस्ट की जल्द तैनाती करनी चाहिए। जनता इलाज के लिए 40 किलोमीटर दूर जाने को मजबूर है। -किशोरी ठाकुर