{"_id":"69555dfddf7fc1cd1f0e0d4d","slug":"manali-is-abuzz-with-new-year-celebrations-kullu-news-c-399-1-sml1003-410151-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: नववर्ष के जश्न से सराबोर हुई मनाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: नववर्ष के जश्न से सराबोर हुई मनाली
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
पर्यटन नगरी मनाली में नव वर्ष मनाने के लिए पहुंचे पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतारें। संवाद
विज्ञापन
डीजे और कुल्लवी नाटी पर झूमें पर्यटक
होटलों में हुई कई आकर्षक प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। 31 दिसंबर 2025 की शाम मनाली में जश्न से सराबोर हो गई। मनाली के मालरोड़ से लेकर ग्रामीण इलाकों में बने होटलों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न का आयोजन किया गया।
कहीं डीजे पर धमाल मचा तो कही कुल्लवी नाटी पर पर्यटकों के कदम थिरके। कई जगह लाइव म्यूजिक भी आकर्षण का केंद्र रहा।
नववर्ष के जश्न के लिए मनाली में खास प्रबंध किए गए रहे। मालरोड़ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मनाली पूरी तरह से नववर्ष के जश्न में डूब गई। प्रशासन की ओर से अटल चौक के समीप डीजे की व्यवस्था की गई। हजारों पर्यटकों ने डीजे की धुन पर धमाल मचाया। पंजाबी, फ़िल्मीतरानों पर पर्यटन देर रात तक झूमते रहे। पर्यटकों की अलग अलग टोलियों ने भी अपने अपने अंदाज में जश्न मनाया। उधर होटलों में भी पर्यटकों के लिए ख़ास प्रबंध किए गए। पर्यटन निगम के कुंजम होटल में बॉन फायर, गाला डिनर का आयोजन किया गया। अन्य निजी होटलों में पर्यटकों के लिए कपल डांस, वेलुन डांस, लेमन डांस, पेपर डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाली के होटलों में प्रतियोगिता के साथ कई आयोजन हुए। गाला डिनर, बॉन फायर का ख़ास तौर पर आयोजन किया गया। तपोवन रिट्रीट के संचालक राज अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष पर उमके होटल में डीजे का प्रबंध किया गया। पर्यटकों के लिए लेमन डांस, कपल डांस, के साथ बच्चो की भी प्रतियोगिता करवाई गई। होटल स्नो व्लर्ड के सुरेश ने बताया कि नववर्ष पर जश्न का ख़ास प्रबंध किया गया। बॉन फायर आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम किए गए।
Trending Videos
होटलों में हुई कई आकर्षक प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। 31 दिसंबर 2025 की शाम मनाली में जश्न से सराबोर हो गई। मनाली के मालरोड़ से लेकर ग्रामीण इलाकों में बने होटलों में नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न का आयोजन किया गया।
कहीं डीजे पर धमाल मचा तो कही कुल्लवी नाटी पर पर्यटकों के कदम थिरके। कई जगह लाइव म्यूजिक भी आकर्षण का केंद्र रहा।
नववर्ष के जश्न के लिए मनाली में खास प्रबंध किए गए रहे। मालरोड़ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मनाली पूरी तरह से नववर्ष के जश्न में डूब गई। प्रशासन की ओर से अटल चौक के समीप डीजे की व्यवस्था की गई। हजारों पर्यटकों ने डीजे की धुन पर धमाल मचाया। पंजाबी, फ़िल्मीतरानों पर पर्यटन देर रात तक झूमते रहे। पर्यटकों की अलग अलग टोलियों ने भी अपने अपने अंदाज में जश्न मनाया। उधर होटलों में भी पर्यटकों के लिए ख़ास प्रबंध किए गए। पर्यटन निगम के कुंजम होटल में बॉन फायर, गाला डिनर का आयोजन किया गया। अन्य निजी होटलों में पर्यटकों के लिए कपल डांस, वेलुन डांस, लेमन डांस, पेपर डांस जैसी आकर्षक प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाली के होटलों में प्रतियोगिता के साथ कई आयोजन हुए। गाला डिनर, बॉन फायर का ख़ास तौर पर आयोजन किया गया। तपोवन रिट्रीट के संचालक राज अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष पर उमके होटल में डीजे का प्रबंध किया गया। पर्यटकों के लिए लेमन डांस, कपल डांस, के साथ बच्चो की भी प्रतियोगिता करवाई गई। होटल स्नो व्लर्ड के सुरेश ने बताया कि नववर्ष पर जश्न का ख़ास प्रबंध किया गया। बॉन फायर आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन