{"_id":"697a3fd7df773c5e77052915","slug":"manalis-mall-road-becomes-snow-point-crowds-gather-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167623-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मनाली का मालरोड बना स्नो पॉइंट, उमड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मनाली का मालरोड बना स्नो पॉइंट, उमड़ी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बर्फबारी के कारण बंद रहे पर्यटन नगरी के सभी पर्यटन स्थल
ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। बुधवार पर्यटक होटल से बाह निकले तो बर्फ की मोटी परत और बर्फ से लदे देवदार के पेड़ों को देख झूम उठे।
पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की। भारी बर्फबारी होने से मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
बर्फबारी होने के कारण बुधवार को मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद रहे। मालरोड पर्यटकों का स्नो पॉइंट बन गया। पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की। पर्यटकों ने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए। दिल्ली से आए पर्यटक रितेश मेहरा ने कहा कि बर्फ तो उन्होंने पहले भी देखी थी लेकिन बुधवार रात बर्फबारी होने का नजारा पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि यह यादगार पल अपने मोबाइल में कैद किया। सुबह जब मौसम खुला तो नजारा स्वर्ग से भी सुंदर था। पर्यटकों ने मालरोड में ही स्कीइंग और यॉक की सवारी का मजा लिया।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि पहले के अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि बर्फबारी के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा। पर्यटक भारी संख्या में मनाली पहुंचेगा।
--
Trending Videos
ताजा बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। बुधवार पर्यटक होटल से बाह निकले तो बर्फ की मोटी परत और बर्फ से लदे देवदार के पेड़ों को देख झूम उठे।
पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की। भारी बर्फबारी होने से मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है।
बर्फबारी होने के कारण बुधवार को मनाली के सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बंद रहे। मालरोड पर्यटकों का स्नो पॉइंट बन गया। पर्यटकों ने बर्फ के बीच खूब मस्ती की। पर्यटकों ने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए। दिल्ली से आए पर्यटक रितेश मेहरा ने कहा कि बर्फ तो उन्होंने पहले भी देखी थी लेकिन बुधवार रात बर्फबारी होने का नजारा पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि यह यादगार पल अपने मोबाइल में कैद किया। सुबह जब मौसम खुला तो नजारा स्वर्ग से भी सुंदर था। पर्यटकों ने मालरोड में ही स्कीइंग और यॉक की सवारी का मजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि पहले के अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि बर्फबारी के बाद मनाली के पर्यटन कारोबार में इजाफा होगा। पर्यटक भारी संख्या में मनाली पहुंचेगा।