सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   MLA Surendra Shourie reached Jal Shakti Department Larji Mandal, chairs were empty

Kullu News: विधायक सुरेंद्र शौरी पहुंचे जलशक्ति विभाग लारजी मंडल, कुर्सियां खाली

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Wed, 26 Nov 2025 06:06 AM IST
विज्ञापन
MLA Surendra Shourie reached Jal Shakti Department Larji Mandal, chairs were empty
विज्ञापन
बंजार (कुल्लू)। जलशक्ति विभाग के लारजी मंडल और उपमंडल कार्यालय में स्थानीय विधायक सुबह अचानक पहुंचे तो कार्यालयों में न तो अधिकारी मिले और न ही कर्मचारी मौजूद थे। अधिशासी अभियंता कार्यालय में सिर्फ एक अधीक्षक अपनी कुर्सी पर बैठे मिले जबकि इसके अलावा अधिशासी अभियंता से लेकर कनिष्ठ अभियंता सहित तमाम कर्मचारी भी नदारद पाए गए।
Trending Videos

विधायक ने कार्यालय में प्रवेश करने से लेकर बाहर निकलने तक की लाइव वीडियो तैयार की है। उन्होंने करीब सात मिनट की इस लाइव वीडियो में जहां जलशक्ति विभाग मंडल और उपमंडल कार्यालय में खाली कुर्सियों को दिखाया है और साथ में प्रदेश सरकार को भी खूब घेरा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुबह के 10:10 बजे हैं लेकिन एक अधीक्षक के अलावा कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में मौजूद नहीं है। यह हैरानी करने वाला वाकया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है। जिस कारण अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी वह बंजार में एसडीएम कार्यालय की स्थिति दिखा चुके हैं, उसके बाद भी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सतर्क नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार भले ही व्यवस्था परिवर्तन की बात कह रही है लेकिन जिस तरह से धरातल पर कार्यालयों से अधिकारी-कर्मचारी गायब हो रहे हैं, उससे सरकार के इस कथन को व्यवस्था पतन कहना उचित होगा। उन्होंने कहा कि विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है जो भी पहलु सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-पंकज शर्मा, उपमंडलाधिकारी बंजार
बाक्स,
इस मामले को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट में जो भी बात सामने आऐगी उसके आधार पर विभाग आगे की कार्रवाई अमल में लाएगा।
विनोद ठाकुर, अधीक्षण अभियंता, कुल्लू वृत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed