{"_id":"6925e798b78609f0610f7086","slug":"rohtang-closed-tourists-flock-to-manalis-tourist-spots-kullu-news-c-89-1-ssml1012-162567-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: रोहतांग बंद, मनाली के पर्यटन स्थलों में उमड़े पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: रोहतांग बंद, मनाली के पर्यटन स्थलों में उमड़े पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:59 AM IST
विज्ञापन
मनाली माल रोड में उमडी सैलानियों की भीड़- संवाद
विज्ञापन
मनाली। सड़क मरम्मत के कार्य के कारण मंगलवार को रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद रहा। ऐसे में मनाली के स्थानीय पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की ठीकठाक भीड़ देखने को मिली। मनाली के मालरोड से सोलंगनाला, लाहौल के सिस्सू और कोकसर तक पर्यटकों का मेला लग गया। इस वजह से कई जगह हल्का जाम भी लगा।
बीआरओ ने सड़क की मरम्मत के लिए दो दिन रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद किया है। मंगलवार और बुधवार को सड़क की मरम्मत होगी। मनाली में घूमने के लिए आए पर्यटक मंगलवार को रोहतांग का दीदार नहीं कर पाए। ऐसे में पर्यटकों ने सोलंगनाला, सिस्सू, कोकसर आदि इलाकों का रुख किया। हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, क्लब हाउस, वशिष्ठ, नग्गर में भी ठीकठाक पर्यटक जुटे।
दिनभर इस पर्यटन स्थलों मे सैर के बाद शाम होते ही मनाली के मालरोड में पर्यटकों का मेला लग गया। मालरोड में चहल पहल बढ़ गई है। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो मनाली में विंटर सीजन ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे मनाली में पर्यटकों का आंकड़ा बढ़ रहा है। दिसंबर महीने में मनाली का विंटर सीजन बूम पर आएगा। पर्यटन कारोबारी गौतम ठाकुर ने बताया कि मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत के पार है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि दिसंबर में पर्यटन कारोबार और रफ्तार पकड़ेगा। नववर्ष और क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।
Trending Videos
बीआरओ ने सड़क की मरम्मत के लिए दो दिन रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद किया है। मंगलवार और बुधवार को सड़क की मरम्मत होगी। मनाली में घूमने के लिए आए पर्यटक मंगलवार को रोहतांग का दीदार नहीं कर पाए। ऐसे में पर्यटकों ने सोलंगनाला, सिस्सू, कोकसर आदि इलाकों का रुख किया। हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, क्लब हाउस, वशिष्ठ, नग्गर में भी ठीकठाक पर्यटक जुटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनभर इस पर्यटन स्थलों मे सैर के बाद शाम होते ही मनाली के मालरोड में पर्यटकों का मेला लग गया। मालरोड में चहल पहल बढ़ गई है। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो मनाली में विंटर सीजन ने दस्तक दे दी है। धीरे-धीरे मनाली में पर्यटकों का आंकड़ा बढ़ रहा है। दिसंबर महीने में मनाली का विंटर सीजन बूम पर आएगा। पर्यटन कारोबारी गौतम ठाकुर ने बताया कि मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत के पार है। फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर का कहना है कि दिसंबर में पर्यटन कारोबार और रफ्तार पकड़ेगा। नववर्ष और क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी।