{"_id":"692c789a79775b354a05e3de","slug":"people-gathered-in-sunday-market-to-buy-warm-clothes-kullu-news-c-89-1-ssml1012-162989-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: संडे मार्केट में गर्म कपड़े खरीदने के लिए उमड़े लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: संडे मार्केट में गर्म कपड़े खरीदने के लिए उमड़े लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के ढालपुर में लगी मार्केट में खरीदारी करने के लिए उमड़ी भीड़।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू। जिला मुख्यालय ढालपुर के मालरोड में लगने वाली संडे मार्केट में खूब खरीदारी हो रही है। रविवार को पूरे मालरोड में सजीं करीब 50 से अधिक दुकानों में खूब भीड़ उमड़ी।
इन दुकानों में लोगों ने सर्दी से निपटने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी की। बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों के लिए गर्म जैकेट, कोट, स्वेटर सहित कई तरह के कपड़े बेचने के लिए रखे गए थे। शहरवासी रमेश कुमार, दिनेश लाल, सोहन लाल, निर्मला ठाकुर, बबली, सरोजनी और मीना देवी ने कहा कि खरीदारी के लिए संडे मार्केट एक अच्छा मौका है। यहां जिले भर के लोग खरीदारी करने आते हैं। बता दें कि दशहरा के लगे अस्थायी बाजार के बाद अब लोगों की भीड़ संडे बाजार में खरीदारी को जुटती है। कारोबारी मनोहर, दीपक और महेश ने कहा कि दशहरा के बाद हर संडे को वह माल रोड ढालपुर में मार्केट लगाते हैं। वह सर्दी के ही कपड़ों को ही बेचने के लिए रखते हैं और लोग खूब खरीदारी करते हैं।
--
Trending Videos
इन दुकानों में लोगों ने सर्दी से निपटने के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी की। बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों के लिए गर्म जैकेट, कोट, स्वेटर सहित कई तरह के कपड़े बेचने के लिए रखे गए थे। शहरवासी रमेश कुमार, दिनेश लाल, सोहन लाल, निर्मला ठाकुर, बबली, सरोजनी और मीना देवी ने कहा कि खरीदारी के लिए संडे मार्केट एक अच्छा मौका है। यहां जिले भर के लोग खरीदारी करने आते हैं। बता दें कि दशहरा के लगे अस्थायी बाजार के बाद अब लोगों की भीड़ संडे बाजार में खरीदारी को जुटती है। कारोबारी मनोहर, दीपक और महेश ने कहा कि दशहरा के बाद हर संडे को वह माल रोड ढालपुर में मार्केट लगाते हैं। वह सर्दी के ही कपड़ों को ही बेचने के लिए रखते हैं और लोग खूब खरीदारी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन