{"_id":"692c78ae9a6c31d5b703f645","slug":"tourists-dance-with-fun-in-the-white-valleys-kullu-news-c-89-1-klu1001-162996-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सफेद वादियों में मस्ती के साथ पर्यटकों ने डाली नाटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सफेद वादियों में मस्ती के साथ पर्यटकों ने डाली नाटी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
मनाली के बर्फ से ढके रोहतांग दर्रा पर पहुंचे पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में आई पर्यटकों की बहार, 50 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी
ग्रांफू स्नो पॉइंट में बर्फ के बीच मस्ती, होटल कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटन की चहल-पहल रही। ग्रांफू स्नो पॉइंट और नॉर्थ पोर्टल में पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती के साथ लाहौल-स्पीति में नाटी का मजा भी लिया। होटलों में औसत ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसमें दिसंबर में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रविवार को मौसम साफ रहा। मनाली में वीकेंड पर पहुंचे पर्यटकों ने सुबह अटल टनल रोहतांग का रुख किया। पर्यटक ग्रांफू स्नो पॉइंट, नॉर्थ पोर्टल सहित अन्य जगहों पर पहुंचे। स्नो पॉइंट में पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती की। रविवार शाम को पर्यटक वापस मनाली लौट आए। हालांकि, लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग को भी मौसम की स्थिति को देखते हुए फिर से बहाल किया है। ऐसे में कई पर्यटक जिस्पा की तरफ भी गए।
दूसरी ओर, कसोल में भी रविवार को चहल-पहल देखने को मिली। गौर रहे इन दिनों होटलों में ऑक्यूपेंसी 30 से 40 फीसदी तक रह रही है। वीकेंड पर ऑक्यूपेंसी बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गई। आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबारियों को ऑक्यूपेंसी और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि पर्यटन कारोबारियों को एक बार फिर पहाड़ों में बर्फबारी का इंतजार है। मणिकर्ण वैली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि दिसंबर में कुल्लू और मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।
--
Trending Videos
ग्रांफू स्नो पॉइंट में बर्फ के बीच मस्ती, होटल कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटन की चहल-पहल रही। ग्रांफू स्नो पॉइंट और नॉर्थ पोर्टल में पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती के साथ लाहौल-स्पीति में नाटी का मजा भी लिया। होटलों में औसत ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसमें दिसंबर में और इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रविवार को मौसम साफ रहा। मनाली में वीकेंड पर पहुंचे पर्यटकों ने सुबह अटल टनल रोहतांग का रुख किया। पर्यटक ग्रांफू स्नो पॉइंट, नॉर्थ पोर्टल सहित अन्य जगहों पर पहुंचे। स्नो पॉइंट में पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती की। रविवार शाम को पर्यटक वापस मनाली लौट आए। हालांकि, लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-लेह मार्ग को भी मौसम की स्थिति को देखते हुए फिर से बहाल किया है। ऐसे में कई पर्यटक जिस्पा की तरफ भी गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, कसोल में भी रविवार को चहल-पहल देखने को मिली। गौर रहे इन दिनों होटलों में ऑक्यूपेंसी 30 से 40 फीसदी तक रह रही है। वीकेंड पर ऑक्यूपेंसी बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच गई। आने वाले दिनों में पर्यटन कारोबारियों को ऑक्यूपेंसी और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि पर्यटन कारोबारियों को एक बार फिर पहाड़ों में बर्फबारी का इंतजार है। मणिकर्ण वैली होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने कहा कि दिसंबर में कुल्लू और मनाली में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।