{"_id":"692c78f0d1280f1c600b324b","slug":"students-from-kullavi-and-lahauli-nati-tied-the-knot-kullu-news-c-89-1-ssml1015-162988-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लवी और लाहौली नाटी से विद्यार्थियों ने बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लवी और लाहौली नाटी से विद्यार्थियों ने बांधा समां
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के काईस स्कूल में मेधावी छात्राओं को पुस्कृत करते हुए।-संवाद
विज्ञापन
काईस विद्यालय में मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह
विद्यार्थियाें ने मंच पर दिखाई प्रतिभा, मेधावी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
खराहल (कुल्लू)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काईस में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में नग्गर खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष रोहित वत्स धामी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य मंजू एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मचंद ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का आगाज किया। प्रधानाचार्य मंजू ने विद्यालय की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि, शिक्षकों और अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कुल्ल्वी और लाहौली नाटी आकर्षण का केंद्र रही।
मुख्यातिथि रोहित वत्स धामी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर और अनुशासन में रहकर खूब मेहनत करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने वह विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें और कॉपियां निशुल्क मुहैया करवाएंगे। उन्होंने शैक्षणिक और खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस पूर्व युवा अध्यक्ष हरि ठाकुर, सेवानिवृत्त बागवानी अधिकारी मोहर सिंह कोटिया आदि उपस्थित रहे।
--
इन मेधावियों को मिला पुरस्कार
कृतिका, मोनिका, सलोनी, कार्तिक, छेवांग, चंद्रकांत, अंकिता, नवृति, समीक्षा, पियांशु, पायल, निशा, नंदनी, मोनिका, श्रुति, यश ठाकुर, आकृति , अनुज, मृदुल, सुजल, रिया, संजना, सुनिता, प्रियंका, कशिश, यशवी, संध्या, कुंदन, मीनू, नीतिका, दामिनी, साक्षी, ज्योतिका, श्रेया, सानिया, प्रशांत, अद्वितीया को शैक्षणिक तथा मोनिका, श्रेजल, कशिश, मृदुल, सोना, सुनीता, पायल, अंकिता, बंशिका, मीनू, नितिका, जयवंति, अखशिला, कशिश,तानिया, रचना, मान्यता, महक, डिंपल, पुष्पा, श्रेया, दक्षिता, प्रिया, ईशानी आदि को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।
--
Trending Videos
विद्यार्थियाें ने मंच पर दिखाई प्रतिभा, मेधावी सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
खराहल (कुल्लू)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काईस में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह में नग्गर खंड प्रधान संघ के अध्यक्ष रोहित वत्स धामी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य मंजू एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मचंद ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का आगाज किया। प्रधानाचार्य मंजू ने विद्यालय की उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यातिथि, शिक्षकों और अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कुल्ल्वी और लाहौली नाटी आकर्षण का केंद्र रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यातिथि रोहित वत्स धामी ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर और अनुशासन में रहकर खूब मेहनत करके जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने वह विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को किताबें और कॉपियां निशुल्क मुहैया करवाएंगे। उन्होंने शैक्षणिक और खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान कांग्रेस पूर्व युवा अध्यक्ष हरि ठाकुर, सेवानिवृत्त बागवानी अधिकारी मोहर सिंह कोटिया आदि उपस्थित रहे।
इन मेधावियों को मिला पुरस्कार
कृतिका, मोनिका, सलोनी, कार्तिक, छेवांग, चंद्रकांत, अंकिता, नवृति, समीक्षा, पियांशु, पायल, निशा, नंदनी, मोनिका, श्रुति, यश ठाकुर, आकृति , अनुज, मृदुल, सुजल, रिया, संजना, सुनिता, प्रियंका, कशिश, यशवी, संध्या, कुंदन, मीनू, नीतिका, दामिनी, साक्षी, ज्योतिका, श्रेया, सानिया, प्रशांत, अद्वितीया को शैक्षणिक तथा मोनिका, श्रेजल, कशिश, मृदुल, सोना, सुनीता, पायल, अंकिता, बंशिका, मीनू, नितिका, जयवंति, अखशिला, कशिश,तानिया, रचना, मान्यता, महक, डिंपल, पुष्पा, श्रेया, दक्षिता, प्रिया, ईशानी आदि को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।