{"_id":"692c787cbb56a73060041bc4","slug":"volunteers-learning-how-to-swim-and-cross-the-river-kullu-news-c-89-1-ssml1013-163004-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: स्वयंसेवी सीख रहे तैराकी और नदी पार करने का तरीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: स्वयंसेवी सीख रहे तैराकी और नदी पार करने का तरीका
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 30 Nov 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू के पिरड़ी रिवर सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे स्वंयसेवी।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू। देश में एक मात्र रिवर राफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर पिरड़ी में एनएसएस के लिए 10 दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर चल रहा है।
रविवार को शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभर के विभिन्न कॉलेजों से आए स्वयंसेवी को आपदा के दौरान राहत कार्य के बारे में जानकारी दी गई। इसमें देश के चार राज्यों के 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी के प्रभारी गिमनर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू तकनीक और एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के 25 युवा और 25 युवतियां ले रही हैं। रविवार को इन युवाओं को रिवर क्राॅसिंग और तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। संवाद
Trending Videos
रविवार को शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभर के विभिन्न कॉलेजों से आए स्वयंसेवी को आपदा के दौरान राहत कार्य के बारे में जानकारी दी गई। इसमें देश के चार राज्यों के 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं।
रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी के प्रभारी गिमनर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू तकनीक और एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के 25 युवा और 25 युवतियां ले रही हैं। रविवार को इन युवाओं को रिवर क्राॅसिंग और तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन