{"_id":"696e628e0928e2762108f4a9","slug":"people-returned-disappointed-due-to-lack-of-revenue-work-in-kullu-kullu-news-c-89-1-klu1001-166968-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू में राजस्व के काम न होने से निराश लौटे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू में राजस्व के काम न होने से निराश लौटे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में काम छोड़ो हड़ताल के चलते बंद पड़े पटवार खाने।-संवाद
विज्ञापन
काईस के राउगी में हुई मारपीट के मामले में हड़ताल पर रहे पटवारी और कानूनगो
तहसीलदार कार्यालय और पटवार वृत्ताें दोपहर तक लटके रहे ताले, लोग हुए परेशान
दोपहर बाद विधायक सुंदर ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। काईस क्षेत्र के राउगी में पटवारी और कानूनगो के साथ मारपीट के विरोध में काम छोड़ो हड़ताल के चलते लोग परेशान रहे। तहसील और पटवार सर्किलों में काम निपटाने आए लोग निराश होकर लौटे। दोपहर बाद विधायक के आश्वासन के बाद पटवारी और कानूनगो काम पर लौटे। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
समय : सुबह 10 बजे, स्थान : कुल्लू तहसील कार्यालय। तहसील कार्यालय के बाहर सुबह 10 बजे से लोग जमा हो गए। पहुंचते ही पता चला कि पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं। इससे वे निराश हो गए। सुबह 11 बजे तक तहसीलदार कार्यालय की निचली मंजिल की कुर्सियां खाली रहीं। यही नजारा पटवार वृत्त कार्यालयों में दिखा। ढालपुर के पटवार वृत्त पीज के कार्यालय में ताला लटका रहा। कामकाज निपटाने के लिए आए लोग निराश होकर लौटे। इससे पहले पटवारी और कानूनगो संघ के पदाधिकारी मामले को लेकर बैठक में मंथन करते रहे। संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने विचार-विमर्श के बाद काम पर लौटने का निर्णय लिया। दोपहर बाद पटवारी और कानूनगो काम पर लौटे लेकिन सुबह के समय कामकाज निपटाने आए लोगों को निराशा ही हाथ लगी। दोपहर बाद संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने विधायक कुल्लू से मिले आश्वासन के बाद ही काम पर लौटने का निर्णय लिया।
--
जब भी इस तरह के मामले पेश आते हैं तो सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें जिससे आम जनता को किसी तरह की समस्या पेश न आए। पूरे प्रकरण के कारण जनता को ही परेशानी उठानी पड़ी है। - माधो कैलाश शर्मा, खराहल
--
पटवार वृत्त में राजस्व संबंधी काम नहीं हो पाया। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्व संबंधी काम पटवारी और कानूनगो के बिना होना मुश्किल है। हालांकि अब पटवारी व कानूनगो काम पर लौट गए हैं। - दिले राम ठाकुर, कुल्लू
--
Trending Videos
तहसीलदार कार्यालय और पटवार वृत्ताें दोपहर तक लटके रहे ताले, लोग हुए परेशान
दोपहर बाद विधायक सुंदर ठाकुर से आश्वासन मिलने के बाद काम पर लौटे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। काईस क्षेत्र के राउगी में पटवारी और कानूनगो के साथ मारपीट के विरोध में काम छोड़ो हड़ताल के चलते लोग परेशान रहे। तहसील और पटवार सर्किलों में काम निपटाने आए लोग निराश होकर लौटे। दोपहर बाद विधायक के आश्वासन के बाद पटवारी और कानूनगो काम पर लौटे। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
समय : सुबह 10 बजे, स्थान : कुल्लू तहसील कार्यालय। तहसील कार्यालय के बाहर सुबह 10 बजे से लोग जमा हो गए। पहुंचते ही पता चला कि पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं। इससे वे निराश हो गए। सुबह 11 बजे तक तहसीलदार कार्यालय की निचली मंजिल की कुर्सियां खाली रहीं। यही नजारा पटवार वृत्त कार्यालयों में दिखा। ढालपुर के पटवार वृत्त पीज के कार्यालय में ताला लटका रहा। कामकाज निपटाने के लिए आए लोग निराश होकर लौटे। इससे पहले पटवारी और कानूनगो संघ के पदाधिकारी मामले को लेकर बैठक में मंथन करते रहे। संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने विचार-विमर्श के बाद काम पर लौटने का निर्णय लिया। दोपहर बाद पटवारी और कानूनगो काम पर लौटे लेकिन सुबह के समय कामकाज निपटाने आए लोगों को निराशा ही हाथ लगी। दोपहर बाद संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने विधायक कुल्लू से मिले आश्वासन के बाद ही काम पर लौटने का निर्णय लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब भी इस तरह के मामले पेश आते हैं तो सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें जिससे आम जनता को किसी तरह की समस्या पेश न आए। पूरे प्रकरण के कारण जनता को ही परेशानी उठानी पड़ी है। - माधो कैलाश शर्मा, खराहल
पटवार वृत्त में राजस्व संबंधी काम नहीं हो पाया। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजस्व संबंधी काम पटवारी और कानूनगो के बिना होना मुश्किल है। हालांकि अब पटवारी व कानूनगो काम पर लौट गए हैं। - दिले राम ठाकुर, कुल्लू