{"_id":"696e6209d69f2ab4b9052c1f","slug":"vehicles-will-not-ply-on-the-hidimba-temple-and-old-manali-road-today-kullu-news-c-89-1-klu1001-167007-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: हिडिंबा मंदिर और ओल्ड मनाली सड़क से आज नहीं दौड़ेंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: हिडिंबा मंदिर और ओल्ड मनाली सड़क से आज नहीं दौड़ेंगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 19 Jan 2026 10:41 PM IST
विज्ञापन
विंटर कार्निवल के लिए सज गया मनाली का मॉल रोड़ ।-संवाद
विज्ञापन
विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर भव्य झांकिंया निकलने से बदला ट्रैफिक रूट
आपातकालीन वाहनों को ही रहेगी छूट, सुबह 8 बजे से निकाली जाएंगी झांकियां
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर निकलने वाली भव्य झांकियों के चलते मंगलवार को मनाली के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। झांकियों के कारण मंगलवार को हिडिंबा मंदिर और ओल्ड मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद रहेंगे।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे के बाद सर्किट हाउस मनाली से भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही फोरलेन पुल मनाली से ओल्ड मनाली और हिडिंबा माता मंदिर की ओर बंद रहेगी। आईबैक्स चौक एवं डायमंड चौक से आगे रामबाग चौक की ओर भी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। अगर इस अवधि में ओल्ड मनाली अथवा हिडिंबा मंदिर की ओर से किसी पर्यटक या आम व्यक्ति को प्रस्थान करना हो तो वे लॉग हट रोड-ओल्ड मनाली वाया शनाग रोड-नेहरू कुंड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को ओल्ड मनाली अथवा हिडिंबा की ओर जाना हो तो वे भी बाहंग-नेहरू कुंड-शनाग मार्ग से होकर ओल्ड मनाली होते हुए हिडिंबा जा सकते हैं। पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है।
--
Trending Videos
आपातकालीन वाहनों को ही रहेगी छूट, सुबह 8 बजे से निकाली जाएंगी झांकियां
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल के शुभारंभ पर निकलने वाली भव्य झांकियों के चलते मंगलवार को मनाली के ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। झांकियों के कारण मंगलवार को हिडिंबा मंदिर और ओल्ड मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद रहेंगे।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि मंगलवार को सुबह 8 बजे के बाद सर्किट हाउस मनाली से भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही फोरलेन पुल मनाली से ओल्ड मनाली और हिडिंबा माता मंदिर की ओर बंद रहेगी। आईबैक्स चौक एवं डायमंड चौक से आगे रामबाग चौक की ओर भी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। अगर इस अवधि में ओल्ड मनाली अथवा हिडिंबा मंदिर की ओर से किसी पर्यटक या आम व्यक्ति को प्रस्थान करना हो तो वे लॉग हट रोड-ओल्ड मनाली वाया शनाग रोड-नेहरू कुंड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों को ओल्ड मनाली अथवा हिडिंबा की ओर जाना हो तो वे भी बाहंग-नेहरू कुंड-शनाग मार्ग से होकर ओल्ड मनाली होते हुए हिडिंबा जा सकते हैं। पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन