{"_id":"695e92b513ccedf08c095b64","slug":"the-bitter-cold-jammed-buses-and-commuters-trudged-on-foot-kullu-news-c-89-1-klu1002-166007-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कड़ाके की ठंड ने जाम कर दीं बसें, पैदल लगी यात्रियों की दौड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कड़ाके की ठंड ने जाम कर दीं बसें, पैदल लगी यात्रियों की दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:01 PM IST
विज्ञापन
अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के समीप बुधवार सुबह सड़क पर जमी ब्लैक आइस में फिसलन में फसी जिमन
विज्ञापन
केलांग से उदयपुर जाने वाली एचआरटीसी बसों के दो रूट हुए प्रभावित
कड़ाके की ठंड के बीच बस स्टॉप पर बसों का इंतजार करते रहे यात्री
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिला मुख्यालय केलांग में कड़ाके की ठंड ने बुधवार सुबह बसों के पहिये रोक दिए। अत्यधिक ठंड के कारण एचआरटीसी की बसें स्टार्ट ही नहीं हो पाईं। इस कारण निगम के दो रूट प्रभावित हुए।
लोगों को पैदल या छोटे वाहनों से जाना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच बस स्टॉप पर खड़े यात्री बसों का इंतजार करते रहे। सुबह 8:30 और 10 बजे चलने वाली बसें जाम हो गईं थीं। इस कारण यात्रियों को पैदल या छोटी गाड़ियों के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।
बुधवार सुबह 6 से 9 बजे के बीच जिला मुख्यालय केलांग का तापमान शून्य से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। केलांग से उदयपुर की ओर सुबह 8:30 और 10 बजे चलने वाली बसें स्टार्ट ही नहीं हो पाईं। इस कारण लोग जगह-जगह बसों का इंतजार करते दिखे। काफी इंतजार के बाद उन्हें पता चला कि केलांग से सुबह उदयपुर की ओर चलने वाली बसें ठंड के कारण स्टार्ट नहीं हो पाई हैं। ये बसें रूटों पर नहीं जाएंगी। इसके बाद बस की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों को अन्य गाड़ियों की मदद से अपने गंतव्यों की ओर जाना पड़ा। नजदीकी क्षेत्र में जाने जाने वाले लोग कदमताल पैदल ही आवाजाही करते दिखे। दोपहर 2 बजे उदयपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को बस मिल पाई। उदयपुर से केलांग की ओर सुबह के समय पर बसें चलीं। बीते सोमवार की देर रात को चंद्रावैली में हुई ताजा बर्फबारी के बाद से लाहौल-मनाली के बीच दो दिन से बस सेवा बाधित चल रही है। लोग टैक्सियों के सहारे लाहौल-मनाली के बीच आवाजाही कर रहे हैं।
उधर, केलांग के अड्डा प्रभारी भोला राम ने बताया कि बुधवार सुबह अत्यधिक ठंड के बीच केलांग से उदयपुर की ओर चलने वाली बसें ठंड के चलते स्टार्ट नहीं हो पाई।
--
Trending Videos
कड़ाके की ठंड के बीच बस स्टॉप पर बसों का इंतजार करते रहे यात्री
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिला मुख्यालय केलांग में कड़ाके की ठंड ने बुधवार सुबह बसों के पहिये रोक दिए। अत्यधिक ठंड के कारण एचआरटीसी की बसें स्टार्ट ही नहीं हो पाईं। इस कारण निगम के दो रूट प्रभावित हुए।
लोगों को पैदल या छोटे वाहनों से जाना पड़ा। कड़ाके की ठंड के बीच बस स्टॉप पर खड़े यात्री बसों का इंतजार करते रहे। सुबह 8:30 और 10 बजे चलने वाली बसें जाम हो गईं थीं। इस कारण यात्रियों को पैदल या छोटी गाड़ियों के माध्यम से अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह 6 से 9 बजे के बीच जिला मुख्यालय केलांग का तापमान शून्य से 10 से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। केलांग से उदयपुर की ओर सुबह 8:30 और 10 बजे चलने वाली बसें स्टार्ट ही नहीं हो पाईं। इस कारण लोग जगह-जगह बसों का इंतजार करते दिखे। काफी इंतजार के बाद उन्हें पता चला कि केलांग से सुबह उदयपुर की ओर चलने वाली बसें ठंड के कारण स्टार्ट नहीं हो पाई हैं। ये बसें रूटों पर नहीं जाएंगी। इसके बाद बस की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों को अन्य गाड़ियों की मदद से अपने गंतव्यों की ओर जाना पड़ा। नजदीकी क्षेत्र में जाने जाने वाले लोग कदमताल पैदल ही आवाजाही करते दिखे। दोपहर 2 बजे उदयपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों को बस मिल पाई। उदयपुर से केलांग की ओर सुबह के समय पर बसें चलीं। बीते सोमवार की देर रात को चंद्रावैली में हुई ताजा बर्फबारी के बाद से लाहौल-मनाली के बीच दो दिन से बस सेवा बाधित चल रही है। लोग टैक्सियों के सहारे लाहौल-मनाली के बीच आवाजाही कर रहे हैं।
उधर, केलांग के अड्डा प्रभारी भोला राम ने बताया कि बुधवार सुबह अत्यधिक ठंड के बीच केलांग से उदयपुर की ओर चलने वाली बसें ठंड के चलते स्टार्ट नहीं हो पाई।