{"_id":"697e45bcd1a58fa3610393d8","slug":"darkness-will-be-removed-from-the-streets-of-khaliyar-nela-baihna-mandi-news-c-90-1-mnd1001-184366-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: खलियार, नेला, बैहना की गलियों से दूर होगा अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: खलियार, नेला, बैहना की गलियों से दूर होगा अंधेरा
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। नगर निगम मंडी की ओर से बिजली और पानी के कनेक्शनों के लिए वन टाइम रियायत के तहत प्रस्ताव सरकार को फिर से भेजा जाएगा। नगर निगम के वार्ड नंबर एक खलियार, नेला और बैहना की गलियों का अंधेरा भी दूर किया जाएगा। इन वार्डों में 10 फरवरी से पहले 151 नई सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके बाद हिम ऊर्जा विभाग की ओर से नगर निगम के अन्य वार्डों में प्राथमिकता के आधार पर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी।
नगर निगम मंडी के सभागार में शनिवार को महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में साधारण बैठक हुई। नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर ने सदन को अवगत करवाया कि एनएचएआई अधिकारियों की ओर से भ्यूली से बिजनी तक सड़क निर्माण के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये का टेंडर निगम के आवेदन पर लगाया है। यह कार्य अब आरंभ हो चुका है।
...
जल स्रोतों के पानी का होगा अब उपयोग
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि शहर में आपदा के दौरान रियागड़ी-ऊहल परियोजना अकसर क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके कारण शहरवासियों को जलापूर्ति में समस्या आती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए निगम की ओर से जल शक्ति विभाग को लगभग 4 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी, ताकि जल स्रोतों से अधिकतम पानी उपयोग में लाया जा सके।
....
बिजली के तार भूमिगत, ट्रांसफार्मर होंगे अपग्रेड
विद्युत बोर्ड के प्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव रखा गया, ताकि बिजली की आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए। लोक निर्माण विभाग की ओर से पड्डल पुलिस थाना के निकट फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।
...
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आए 32 आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 0.1 के अंतर्गत 371 घरों को स्वीकृति मिली है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
00000
Trending Videos
नगर निगम मंडी के सभागार में शनिवार को महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में साधारण बैठक हुई। नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर ने सदन को अवगत करवाया कि एनएचएआई अधिकारियों की ओर से भ्यूली से बिजनी तक सड़क निर्माण के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये का टेंडर निगम के आवेदन पर लगाया है। यह कार्य अब आरंभ हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
...
जल स्रोतों के पानी का होगा अब उपयोग
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि शहर में आपदा के दौरान रियागड़ी-ऊहल परियोजना अकसर क्षतिग्रस्त हो जाती है। इसके कारण शहरवासियों को जलापूर्ति में समस्या आती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए निगम की ओर से जल शक्ति विभाग को लगभग 4 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी, ताकि जल स्रोतों से अधिकतम पानी उपयोग में लाया जा सके।
....
बिजली के तार भूमिगत, ट्रांसफार्मर होंगे अपग्रेड
विद्युत बोर्ड के प्रतिनिधियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। इसके अलावा ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव रखा गया, ताकि बिजली की आपूर्ति में कोई व्यवधान न आए। लोक निर्माण विभाग की ओर से पड्डल पुलिस थाना के निकट फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।
...
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आए 32 आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 0.1 के अंतर्गत 371 घरों को स्वीकृति मिली है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 32 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
00000
