सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Kapil's half-century helped Shiv Shakti Gutkar win the cricket tournament.

Mandi News: कपिल के अर्धशतक से शिव शक्ति गुटकर ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
Kapil's half-century helped Shiv Shakti Gutkar win the cricket tournament.
मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महा​शिवरात्रि क्रिकेट की विजेता टीम मुख्य अति​थि अ
विज्ञापन
मंडी। अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित नशा मुक्त अभियान क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में शिव शक्ति गुटकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षत्रिय एकादश को 22 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
Trending Videos

समापन समारोह में उपायुक्त अपूर्व देवगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को नशा मुक्त समाज के लिए खेलों को माध्यम बनाने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

फाइनल मुकाबले में शिव शक्ति गुटकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। टीम की ओर से राघव धवन ने 35 गेंदों में सात चौकों की मदद से 48 रन बनाए जबकि कपिलदेव ने 31 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के लगाकर 53 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। क्षत्रिय एकादश की ओर से जगदीश और कीर्तेश ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्षत्रिय एकादश की टीम 19.1 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सौरभ ठाकुर ने 34, जगदीश ने 27 रन बनाए। शिव शक्ति गुटकर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ठाकुर और कपिलदेव ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए क्षत्रिय एकादश के सौरभ ठाकुर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। तृतीय पुलिस वाहिनी पंडोह के अर्जुन वाधवा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और शिव शक्ति गुटकर के राहुल ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर एचपीसीए मंडी के अध्यक्ष अजय राणा और डीएसपी मुख्यालय दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed