{"_id":"697e43fddb33e4360d089d5e","slug":"jaundice-is-out-of-control-in-gohar-three-new-cases-have-been-reported-administration-and-departments-have-become-active-mandi-news-c-90-1-ssml1045-184368-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: गोहर में पीलिया बेकाबू, तीन नए मामले आए, प्रशासन-विभाग हुए सक्रिय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: गोहर में पीलिया बेकाबू, तीन नए मामले आए, प्रशासन-विभाग हुए सक्रिय
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहर (मंडी)। उपमंडल गोहर में पीलिया से एक युवक की मौत के बाद प्रशासन, जल शक्ति विभाग और स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गए हैं। शनिवार को स्वास्थ्य खंड बगस्याड़ में पीलिया के तीन नए मामले सामने आए हैं। सभी को नागरिक चिकित्सालय गोहर में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य खंड बगस्याड़ में पीलिया के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है।
पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को एसडीएम गोहर देवी राम, जल शक्ति विभाग के एसई राजकुमार सैनी, अधिशासी अभियंता बग्गी कृष्ण कुमार शर्मा, एसडीओ दत्त राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रविंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया। चार बावड़ियों, कुठेहड़ फिल्टर बेड और शाला पेयजल स्रोत से करीब 12 पानी के सैंपल भरे गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान मयाह माता मंदिर के समीप स्थित पानी के टैंकों में कीचड़ पाए जाने पर आनन-फानन में उनकी सफाई करवाई गई। जल शक्ति विभाग का कहना है कि दो सप्ताह पहले उपमंडल गोहर के अधीन सभी टैंकों की सफाई की गई थी। इसके बावजूद पीलिया फैलना विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जल शक्ति विभाग ने ज्यूंनी खड्ड में गिरने वाले सभी नालों की जांच के लिए टीमें भेज दी हैं। विभाग को आशंका है कि किसी नाले में पशु या जानवर के मरने से पानी दूषित हुआ हो सकता है।
उधर, गोहर क्षेत्र में पीलिया के हालात बेकाबू होते देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। एससी-एसटी विकास निगम के चेयरमैन लाल सिंह कौशल भी नागरिक चिकित्सालय गोहर पहुंचे और पीलिया से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पीलिया पर काबू पाने के निर्देश दिए। उधर, बीएमओ बगस्याड़ डॉ. राकेश रोशन ने शनिवार को पीलिया के तीन नए मामलों की पुष्टि की है।
000
Trending Videos
पीलिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को एसडीएम गोहर देवी राम, जल शक्ति विभाग के एसई राजकुमार सैनी, अधिशासी अभियंता बग्गी कृष्ण कुमार शर्मा, एसडीओ दत्त राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉ. रविंद्र ठाकुर ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का निरीक्षण किया। चार बावड़ियों, कुठेहड़ फिल्टर बेड और शाला पेयजल स्रोत से करीब 12 पानी के सैंपल भरे गए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान मयाह माता मंदिर के समीप स्थित पानी के टैंकों में कीचड़ पाए जाने पर आनन-फानन में उनकी सफाई करवाई गई। जल शक्ति विभाग का कहना है कि दो सप्ताह पहले उपमंडल गोहर के अधीन सभी टैंकों की सफाई की गई थी। इसके बावजूद पीलिया फैलना विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
जल शक्ति विभाग ने ज्यूंनी खड्ड में गिरने वाले सभी नालों की जांच के लिए टीमें भेज दी हैं। विभाग को आशंका है कि किसी नाले में पशु या जानवर के मरने से पानी दूषित हुआ हो सकता है।
उधर, गोहर क्षेत्र में पीलिया के हालात बेकाबू होते देख अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। एससी-एसटी विकास निगम के चेयरमैन लाल सिंह कौशल भी नागरिक चिकित्सालय गोहर पहुंचे और पीलिया से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पीलिया पर काबू पाने के निर्देश दिए। उधर, बीएमओ बगस्याड़ डॉ. राकेश रोशन ने शनिवार को पीलिया के तीन नए मामलों की पुष्टि की है।
000
