सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   Make sure to give polio vaccine to children sitting in the bus: Apurva

बस में बैठे बच्चे को भी जरूर पिलाएं पोलियो खुराक : अपूर्व

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
Make sure to give polio vaccine to children sitting in the bus: Apurva
विज्ञापन
मंडी। सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसंबर को जिला मंडी में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 63,783 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जिलेभर में 1103 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, जिन पर 4,454 बूथ टीम सदस्य तथा 228 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे।
Trending Videos

छूटे बच्चों को 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में बैठक हुई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस सघन पल्स पोलियो अभियान को जन-आंदोलन के रूप में लें और 0 से 5 वर्ष आयु के प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक पिलवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए, तभी शत-प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रवासी आबादी तथा झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने में सहयोग करने को कहा।
उपायुक्त ने एचआरटीसी को निर्देश दिए कि 21 दिसंबर को यदि किसी बस में 0 से 5 वर्ष आयु का बच्चा यात्रा कर रहा हो तो सड़क किनारे स्थापित पोलियो बूथ पर बस रोककर उसे पोलियो की खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष मार्च 2024 में संभावित 67,725 बच्चों के मुकाबले 70,584 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी। बैठक में आयुक्त नगर निगम रोहित राठौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरिंदम रॉय, जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सहायक आयुक्त फूड सेफ्टी एलडी ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवनेश महंत आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed