धर्मपुर (मंडी)। सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता रजत ठाकुर ने शिरकत की। डॉ. जीवानंद चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जालम सिंह रहे। विद्यालय परिसर आयोजन के दौरान उत्साह, अनुशासन और संस्कारों की भावना से सराबोर नजर आया।
मुख्य अतिथि रजत ठाकुर ने कहा कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति जिला अध्यक्ष सरस्वती नंदन ने विद्यालय की ओर से दी जा रही संस्कारयुक्त शिक्षा की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश बिट्टा ने की।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग को विद्यार्थियों की सफलता का आधार बताया। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत समिति अध्यक्ष राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। संवाद
000