मंडी। जिला मंडी में मौजूदा समय में टीबी उपचार की सफलता दर 91 प्रतिशत से ऊपर है। वीरवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता सीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने की। बैठक पर क्षय रोग पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में सीएमओ ने कहा कि जिले में टीबी मुक्त भारत अभियान के साथ 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चल रहे स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान में महिला स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें विशेषज्ञ और चिकित्सकों की ओर से महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाश्य कैंसर, मुख स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह, रक्त जांच, अनीमिया, विशेष टीकाकरण तथा गर्भावस्था जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। अभियान के तहत 4257 पुरुष और 80281 महिलाओं की क्षयरोग के संदर्भ में जांच की गई है। इस दौरान 742 निक्षय मित्रों का भी पंजीकरण किया गया है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग नियंत्रण डॉ. अरिंदम राय ने बताया कि जिला की कुल जनसंख्या की 13 प्रतिशत आबादी को विभिन्न वर्गों के तहत एक्सरे और सीबी नाट टेस्ट के लिए लक्षित किया गया है। स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल टीमें जुटी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डॉ. श्रुति राजन ने बताया कि आजकल 99 डॉट लाइट नाम से क्षय रोग मुक्ति के लिए निशुल्क उपचार किया जा रहा है। बैठक में जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. दिनेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।