{"_id":"691f603a25d58881370072ff","slug":"students-attacked-drug-abuse-with-speeches-and-plays-mandi-news-c-90-1-mnd1001-176779-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: छात्रों ने भाषण और नाटक से नशे पर किया प्रहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: छात्रों ने भाषण और नाटक से नशे पर किया प्रहार
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय रिवालसर की छात्रा पूजा शर्मा ने अपने संबोधन में नशे पर प्रहार करते हुए नशे की शुरुआत के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि बोतल पुड़िया कैसे व्यक्ति की जिंदगी बन जाती है। नशे से रिश्ते छूटने से लेकर परिवार की होने वाली दशा को अपने संबोधन में बताया। नशे का त्याग कर अपनों का प्यार पाने का आह्वान किया। राजकीय वल्लभ महाविद्यालय की उर्मिता ठाकुर ने नशा कैसे हो रहा सब पर सवार विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने मादक द्रव्य का दुरुपयोग समाज को किस तरह बर्बाद करता है, के बारे में बताया। नारे व रैली से नहीं सोच बदलने से नशे का खात्मा होगा। सरदार पटेल विश्व विद्यालय की सोनाक्षी ने कहा कि युवा राष्ट्र की नींव होते हैं। शिक्षा रोजगारपरक होनी चाहिए ताकि जब युवा शिक्षा पूरी करें उसके सामने रोजगार के अवसर होने चाहिए। स्वामी विवेकानंद के कथन को बयां करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि उन्हें बदलाव के लिए 100 युवाओं की जरूरत है। लेकिन आज को लाखों करोड़ों में युवा देश में हैं। ..
....
2047 विकसित भारत के दर्शन
एसपीयू के छात्रों ने 2047 विकसित भारत के दर्शन भी करवाए। विकसित भारत में खेती कैसे होगी। इसके अलावा शिक्षा, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, बिजली, चिकित्सा, सैनिक, पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण, उद्यमी समेत अन्य पहलुओं को भी दिखाया। तकनीक लोगों की सेवा करेगी कोई भूखा नहीं सोएगा, बेरोजगारी नहीं होगी।
अंधकार से उजाला तक नाटक से दिया संदेश
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस मौके पर नाटक के माध्यम से नशे पर चोट की। चिट्टे से व्यक्ति की हालत कैसे होती है, उसके परिवार की दशा का भी बखूबी वर्णन किया। जब नशे से राहुल नामक युवक की हालत बेहद खराब होती है तो उसकी मां उसे अस्पताल में ले जाती है। वहां पर उसे पता चलता है कि बेटा नशे का आदी है। यह सुन कर मां के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। मां कहती है बेटा तूने तो आईपीएस बनने का सपना संजोया था। नशे में चैन नहीं बल्कि मां की ममता में चैन होती है। बेटा संकल्प लेता है और फिर नई जिंदगी शुरू करता है।
...
एबीवीपी ने ज्ञापन सौंप उठाई मांगें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इसके अलावा स्थायी भवन का निर्माण तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को पुनः बढ़ाने, नए विभाग शुरू करने तथा शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग की नियुक्तियां करने का भी आग्रह किया। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि बोतल पुड़िया कैसे व्यक्ति की जिंदगी बन जाती है। नशे से रिश्ते छूटने से लेकर परिवार की होने वाली दशा को अपने संबोधन में बताया। नशे का त्याग कर अपनों का प्यार पाने का आह्वान किया। राजकीय वल्लभ महाविद्यालय की उर्मिता ठाकुर ने नशा कैसे हो रहा सब पर सवार विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मादक द्रव्य का दुरुपयोग समाज को किस तरह बर्बाद करता है, के बारे में बताया। नारे व रैली से नहीं सोच बदलने से नशे का खात्मा होगा। सरदार पटेल विश्व विद्यालय की सोनाक्षी ने कहा कि युवा राष्ट्र की नींव होते हैं। शिक्षा रोजगारपरक होनी चाहिए ताकि जब युवा शिक्षा पूरी करें उसके सामने रोजगार के अवसर होने चाहिए। स्वामी विवेकानंद के कथन को बयां करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि उन्हें बदलाव के लिए 100 युवाओं की जरूरत है। लेकिन आज को लाखों करोड़ों में युवा देश में हैं। ..
....
2047 विकसित भारत के दर्शन
एसपीयू के छात्रों ने 2047 विकसित भारत के दर्शन भी करवाए। विकसित भारत में खेती कैसे होगी। इसके अलावा शिक्षा, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, बिजली, चिकित्सा, सैनिक, पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण, उद्यमी समेत अन्य पहलुओं को भी दिखाया। तकनीक लोगों की सेवा करेगी कोई भूखा नहीं सोएगा, बेरोजगारी नहीं होगी।
अंधकार से उजाला तक नाटक से दिया संदेश
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस मौके पर नाटक के माध्यम से नशे पर चोट की। चिट्टे से व्यक्ति की हालत कैसे होती है, उसके परिवार की दशा का भी बखूबी वर्णन किया। जब नशे से राहुल नामक युवक की हालत बेहद खराब होती है तो उसकी मां उसे अस्पताल में ले जाती है। वहां पर उसे पता चलता है कि बेटा नशे का आदी है। यह सुन कर मां के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। मां कहती है बेटा तूने तो आईपीएस बनने का सपना संजोया था। नशे में चैन नहीं बल्कि मां की ममता में चैन होती है। बेटा संकल्प लेता है और फिर नई जिंदगी शुरू करता है।
...
एबीवीपी ने ज्ञापन सौंप उठाई मांगें
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया। इसके अलावा स्थायी भवन का निर्माण तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के दायरे को पुनः बढ़ाने, नए विभाग शुरू करने तथा शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग की नियुक्तियां करने का भी आग्रह किया। इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।