{"_id":"691f5f8df38a543768089add","slug":"the-teachers-wife-is-inconsolable-after-his-death-robbing-the-family-of-their-happiness-mandi-news-c-90-1-ssml1045-176788-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: शिक्षक की मौत से पत्नी बेसुध, परिवार की छिन गई खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: शिक्षक की मौत से पत्नी बेसुध, परिवार की छिन गई खुशियां
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पठानकोट-मंडी हाईवे पर जोगिंद्रनगर के गुम्मा में सड़क हादसे में शिक्षक की मौत ने परिवार की खुशियां भी छीन लीं। बेटा, बेटी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पति की दर्दनाक मौत से पत्नी बेसुध हो गई हैं।
वीरवार दोपहर बाद जोगिंद्रनगर के डोहग गांव में शिक्षक अनिल नायक का शव पहुंचते ही चीखपुकार मच गई। पुलिस विभाग में तैनात 22 वर्षीय बेटा मनीष कुमार पिता की दर्दनाक मौत से स्तब्ध दिखा। पीएचडी की पढ़ाई कर रही बेटी अंकिता नायक भी पिता की मौत से बेसुध हो गई हैं। गुम्मा के स्कूल में दो साल पहले तैनात हुए शिक्षक अनिल नायक अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के अलावा बेहद मधुरभाषी भी थे।
वीरवार दोपहर बाद डोहग के एक मोक्षधाम में शिक्षक अनिल नायक का जब अंतिम संस्कार किया गया। बेटे मनीष ने पिता की अर्थी को कांधा दिया और मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। विधायक प्रकाश राणा, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज जम्वाल, जिला भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य मेघना ठाकुर ने शिक्षक अनिल नायक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों के समक्ष अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
Trending Videos
वीरवार दोपहर बाद जोगिंद्रनगर के डोहग गांव में शिक्षक अनिल नायक का शव पहुंचते ही चीखपुकार मच गई। पुलिस विभाग में तैनात 22 वर्षीय बेटा मनीष कुमार पिता की दर्दनाक मौत से स्तब्ध दिखा। पीएचडी की पढ़ाई कर रही बेटी अंकिता नायक भी पिता की मौत से बेसुध हो गई हैं। गुम्मा के स्कूल में दो साल पहले तैनात हुए शिक्षक अनिल नायक अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी और निष्ठा के अलावा बेहद मधुरभाषी भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार दोपहर बाद डोहग के एक मोक्षधाम में शिक्षक अनिल नायक का जब अंतिम संस्कार किया गया। बेटे मनीष ने पिता की अर्थी को कांधा दिया और मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। विधायक प्रकाश राणा, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज जम्वाल, जिला भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य मेघना ठाकुर ने शिक्षक अनिल नायक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिजनों के समक्ष अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।