{"_id":"69200c2980b00234ed0f74af","slug":"video-mandi-city-market-closed-in-protest-against-the-fair-held-at-paddal-ground-vyapar-mandal-took-out-a-rally-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: पड्डल मैदान में लगे मेले के विरोध में मंडी शहर का बाजार बंद, व्यापार मंडल ने निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: पड्डल मैदान में लगे मेले के विरोध में मंडी शहर का बाजार बंद, व्यापार मंडल ने निकाली रैली
पड्डल मैदान में लगे मेले के विरोध में व्यापार मंडल मंडी ने शुक्रवार को पूरे दिन शहर में बाजार बंद रखने का एलान किया। व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से दुकानें बंद रखने का आग्रह किया और सुबह 10:00 बजे चौहटा बाजार से विरोध रैली भी निकाली। रैली के बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। व्यापार मंडल के प्रधान राजेश महेंद्रू ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की ओर से पड्डल मैदान में किए गए दौरे में पाया गया कि मेला अभी भी जारी है और व्यापारी रविवार तक कारोबार जारी रखने की बात कह रहे हैं। जबकि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 20 नवंबर तक मेला हटाया जाएगा, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार संपर्क करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट समाधान न मिलने पर व्यापार मंडल ने बाजार बंद कर विरोध जताने का निर्णय लिया। राजेश महेंद्रू ने कहा कि मेले के चलते स्थानीय व्यापार पर सीधे असर पड़ रहा है और कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मेले को तुरंत बंद किया जाए और भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए व्यापार मंडल को विश्वास में लिया जाए, ताकि टकराव की स्थिति न बने।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।