{"_id":"692c91bfd3c17cbf2e0b0845","slug":"the-villagers-protest-bore-fruit-and-the-school-will-be-relocated-mandi-news-c-90-1-mnd1001-177797-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: रंग लाया ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्थानांतरित होगा स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: रंग लाया ग्रामीणों का प्रदर्शन, स्थानांतरित होगा स्कूल
विज्ञापन
विज्ञापन
नेरचौक (मंडी)। बल्ह घाटी के कंसा खेल मैदान को बचाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन रंग लाया है। स्कूल की ओर से खड्ड के पास लगाई जा रही दीवार के कार्य को 12 दिन के लिए बंद करवा दिया गया है। स्कूल को स्थानांतरित करने के लिए पांच बीघा जमीन की तलाश की जा रही है। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। रविवार को नेरचौक में एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवाद को सुलझाने के लिए निर्णय लिए गए।
बैठक में खड्ड के निकट डंपिंग, निर्माण गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों की ओर से आपत्ति और विवाद की स्थिति के समाधान के लिए सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की गई। निर्णय लिया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। वर्तमान लीज क्षेत्र से सटी हुई किसी वैकल्पिक भूमि की पहचान की जाएगी।
इससे खड्ड की ओर जाने वाले हिस्से का समायोजन उसी भूमि से किया जा सके और खड्ड के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा न आए। विद्यालय स्थानांतरण के लिए 5 बीघा वैकल्पिक भूमि का परीक्षण किया जाएगा। विद्यालय को स्थानांतरित करने के लिए 5 बीघा उपयुक्त सरकारी, अन्य उपलब्ध भूमि का परीक्षण किया जाएगा ताकि विवाद का स्थायी समाधान किया जा सके। इसके अलावा मौजूदा लीज दस्तावेजों की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सरकारी नीति के अनुसार लीज में संशोधन या निरस्तीकरण की कार्रवाई सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से की जाएगी। बैठक में विधायक इंद्र सिंह गांधी, एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया, डीएवी प्रबंधन से प्रशांत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, किसान सभा से प्रेम चौधरी, जोगिंद्र वालिया, परस राम, डीएसपी, तहसीलदार शामिल हुए।
....
डीएवी प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। स्कूल प्रबंधन से 12 दिनों के लिए कार्य रोकने को कहा गया है। स्कूल भवन के लिए 5 बीघा जमीन की तलाश की जाएगी।
स्मृतिका नेगी एसडीएम बल्ह
........
उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों पर ही संस्थान कार्य कर रहा है। सीबीएसई के नियमों के तहत उन्हें 5 बीघा जमीन चाहिए। एसडीएम की ओर से संस्थान को 12 दिनों में जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।
-लोकेश कपूर, अधिवक्ता
..............
Trending Videos
बैठक में खड्ड के निकट डंपिंग, निर्माण गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों की ओर से आपत्ति और विवाद की स्थिति के समाधान के लिए सभी संबंधित पक्षों से बातचीत की गई। निर्णय लिया गया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर निरीक्षण करेगी। वर्तमान लीज क्षेत्र से सटी हुई किसी वैकल्पिक भूमि की पहचान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे खड्ड की ओर जाने वाले हिस्से का समायोजन उसी भूमि से किया जा सके और खड्ड के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा न आए। विद्यालय स्थानांतरण के लिए 5 बीघा वैकल्पिक भूमि का परीक्षण किया जाएगा। विद्यालय को स्थानांतरित करने के लिए 5 बीघा उपयुक्त सरकारी, अन्य उपलब्ध भूमि का परीक्षण किया जाएगा ताकि विवाद का स्थायी समाधान किया जा सके। इसके अलावा मौजूदा लीज दस्तावेजों की समीक्षा करने का भी निर्णय लिया गया। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सरकारी नीति के अनुसार लीज में संशोधन या निरस्तीकरण की कार्रवाई सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से की जाएगी। बैठक में विधायक इंद्र सिंह गांधी, एपीएमसी चेयरमैन संजीव गुलेरिया, डीएवी प्रबंधन से प्रशांत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, किसान सभा से प्रेम चौधरी, जोगिंद्र वालिया, परस राम, डीएसपी, तहसीलदार शामिल हुए।
....
डीएवी प्रबंधन तथा स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गई। स्कूल प्रबंधन से 12 दिनों के लिए कार्य रोकने को कहा गया है। स्कूल भवन के लिए 5 बीघा जमीन की तलाश की जाएगी।
स्मृतिका नेगी एसडीएम बल्ह
........
उच्च न्यायालय की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों पर ही संस्थान कार्य कर रहा है। सीबीएसई के नियमों के तहत उन्हें 5 बीघा जमीन चाहिए। एसडीएम की ओर से संस्थान को 12 दिनों में जमीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।
-लोकेश कपूर, अधिवक्ता
..............