{"_id":"6974b95223a09c657209716b","slug":"40-connecting-roads-of-kotkhai-subdivision-blocked-15-machines-deployed-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-152880-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: कोटखाई उपमंडल की 40 संपर्क सड़कें अवरुद्ध, 15 मशीनें तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: कोटखाई उपमंडल की 40 संपर्क सड़कें अवरुद्ध, 15 मशीनें तैनात
विज्ञापन
विज्ञापन
70 ट्रांसफार्मर ठप, कई जगह ब्लैक आउट
डुमहैर के पास नाका लगाया, वाहनों को वहीं से वापस भेजा जा रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई (रोहड़ू)। उपमंडल में हुई भारी बर्फबारी का असर लगातार दूसरे दिन भी बना हुआ है। क्षेत्र में जनजीवन अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है। उपमंडल की आज भी करीब 40 संपर्क सड़कें अवरुद्ध रहीं। ठियोग-हाटकोटी राजमार्ग (एनएच-705) पर यातायात देर शाम तक बाधित रहा। सड़कों के बंद होने से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग कोटखाई मंडल की ओर से सड़कों की बहाली के लिए 15 मशीनें तैनात की गई हैं। विभाग के कर्मचारी लगातार बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो शीघ्र ही प्रमुख सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक बर्फ होने के कारण कार्य में समय लग रहा है।
दूसरी ओर, बर्फबारी से विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कोटखाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत शाम तक करीब 70 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए थे। बिजली विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त लाइनों और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन भारी बर्फ के कारण कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कोटखाई अभिषेक बरवाल ने स्वयं एनएच-705 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाजटा से आगे सड़क अत्यधिक फिसलन भरी पाए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को कोटखाई में ही रोकने के आदेश जारी किए गए। एसडीएम के निर्देशों के तहत कोटखाई पुलिस ने डुम्हेर के समीप नाका लगाकर वाहनों को वहीं से वापस भेजा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोहड़ू की ओर मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है। फिलहाल केवल फोर-बाई-फोर वाहन ही कुछ सीमित क्षेत्रों तक जा पा रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम व सड़क स्थिति को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Trending Videos
डुमहैर के पास नाका लगाया, वाहनों को वहीं से वापस भेजा जा रहा
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई (रोहड़ू)। उपमंडल में हुई भारी बर्फबारी का असर लगातार दूसरे दिन भी बना हुआ है। क्षेत्र में जनजीवन अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है। उपमंडल की आज भी करीब 40 संपर्क सड़कें अवरुद्ध रहीं। ठियोग-हाटकोटी राजमार्ग (एनएच-705) पर यातायात देर शाम तक बाधित रहा। सड़कों के बंद होने से लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग कोटखाई मंडल की ओर से सड़कों की बहाली के लिए 15 मशीनें तैनात की गई हैं। विभाग के कर्मचारी लगातार बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो शीघ्र ही प्रमुख सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि दुर्गम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक बर्फ होने के कारण कार्य में समय लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर, बर्फबारी से विद्युत व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। कोटखाई विद्युत उपमंडल के अंतर्गत शाम तक करीब 70 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हुए थे। बिजली विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त लाइनों और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन भारी बर्फ के कारण कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कोटखाई अभिषेक बरवाल ने स्वयं एनएच-705 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गाजटा से आगे सड़क अत्यधिक फिसलन भरी पाए जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों को कोटखाई में ही रोकने के आदेश जारी किए गए। एसडीएम के निर्देशों के तहत कोटखाई पुलिस ने डुम्हेर के समीप नाका लगाकर वाहनों को वहीं से वापस भेजा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि रोहड़ू की ओर मार्ग खोलने का कार्य लगातार जारी है। फिलहाल केवल फोर-बाई-फोर वाहन ही कुछ सीमित क्षेत्रों तक जा पा रहे हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम व सड़क स्थिति को देखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।