{"_id":"6974af3a197d10af860243c2","slug":"roofs-of-three-houses-blown-off-in-roghi-village-loss-worth-lakhs-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152866-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रोघी गांव में तीन घरों की छत उड़ीं, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रोघी गांव में तीन घरों की छत उड़ीं, लाखों का नुकसान
विज्ञापन
विज्ञापन
एक घर की पड़ोसी के घर पर गिरी छत, खतरा बरकरार
राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। उपमंडल कल्पा की रोघी गांव में तूफान से भारी नुकसान हुआ है। तूफान से तीन घरों की छत उड़ गईं, जबकि एक घर को हल्का नुकसान पहुंचा है। प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
तूफान बर्फबारी के दौरान शुक्रवार रात को चला। तूफान इतना तेज था कि लोहे की एंगल वाली भारी-भरकम छतों को उड़ा ले गया। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, कुमारी दिव्यांशी पुत्री धर्म सिंह और कुमारी क्रिस्टीना पुत्री विजय सिंह के रिहायशी मकानों की छत तूफान में पूरी तरह उड़ गई। जयपाल सिंह के घर की छत पड़ोस के सुभाष चंद्र पुत्र इंद्र के मकान पर जा गिरी।
शनिवार को राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार कल्पा प्रवीन और हल्का पटवारी ने मौके का दौरा किया। प्रभावित लोगों का कहना है कि यदि दोबारा तूफान आता है तो सुभाष चंद्र के मकान पर गिरी हुई छत आसपास के दूसरे घरों के लिए भी खतरा बन सकती है, जिससे और अधिक नुकसान होने की आशंका है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान रत्न मंजरी नेगी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।
Trending Videos
राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। उपमंडल कल्पा की रोघी गांव में तूफान से भारी नुकसान हुआ है। तूफान से तीन घरों की छत उड़ गईं, जबकि एक घर को हल्का नुकसान पहुंचा है। प्रभावित परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है।
तूफान बर्फबारी के दौरान शुक्रवार रात को चला। तूफान इतना तेज था कि लोहे की एंगल वाली भारी-भरकम छतों को उड़ा ले गया। राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपाल सिंह पुत्र गोपाल सिंह, कुमारी दिव्यांशी पुत्री धर्म सिंह और कुमारी क्रिस्टीना पुत्री विजय सिंह के रिहायशी मकानों की छत तूफान में पूरी तरह उड़ गई। जयपाल सिंह के घर की छत पड़ोस के सुभाष चंद्र पुत्र इंद्र के मकान पर जा गिरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार कल्पा प्रवीन और हल्का पटवारी ने मौके का दौरा किया। प्रभावित लोगों का कहना है कि यदि दोबारा तूफान आता है तो सुभाष चंद्र के मकान पर गिरी हुई छत आसपास के दूसरे घरों के लिए भी खतरा बन सकती है, जिससे और अधिक नुकसान होने की आशंका है। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान रत्न मंजरी नेगी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।