{"_id":"6946a5488dcda3dce7009d4a","slug":"critical-care-block-to-be-built-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-150535-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रोहड़ू अस्पताल में पुराने भवन को तोड़कर बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रोहड़ू अस्पताल में पुराने भवन को तोड़कर बनेगा क्रिटिकल केयर ब्लॉक
विज्ञापन
विज्ञापन
परियोजना को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं शुरू
बिस्तरों और स्टाफ की संख्या भी बढ़ेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। सिविल अस्पताल रोहड़ू में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अस्पताल परिसर में पुराने दोमंजिला भवन को तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनाया जाएगा। इस परियोजना को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं शुरू हो चुकी हैं।
पुराने भवन की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित तकनीकी कमेटी ने इसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह भवन संरचनात्मक रूप से मरीजों के उपयोग को उपयुक्त नहीं पाया गया। इस भवन की निचली मंजिल में अभी एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा मिलती थी। उनको अब नए भवन की धरातल मंजिल में शिप्ट किया जा रहा है। ऊपर वाली मंजिल में दवाइयों के स्टोर को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है। कमेटी ने रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि इस भवन का अभी अस्पताल के लिए सही उपयोग नहीं हो रहा। छत और दिवारें पहले ही खराब हो चुकी हैं। इसके लिए अब उपायुक्त कार्यालय से भवन को गिराने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद पुराने भवन को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उसी स्थान पर नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस ब्लाॅक में आईसीयू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, दो लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर बनेंगे। एक्सरे, अल्ट्रासांउड, सीटी स्कैन की सुविधा भी ब्लाॅक में होगी। अस्पताल की ऊपरी मंजिलों में जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी होगी। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी ब्लाॅक में उपलब्ध रहेंगी। मौजूदा समय में रोहड़ू अस्पताल में 200 बिस्तर की क्षमता है। 31 चिकित्सकों के पद सृजित हैं। क्रिटिकल केयर ब्लाॅक बनने के बाद 250 बिस्तरों की क्षमता होगी। साथ ही डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी टीम के पद भी बढ़ जाएंगे।
वर्तमान में सिविल अस्पताल रोहडू में प्रतिदिन 500 से 600 मरीज ओपीडी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, जबकि आपातकालीन मामलों में संसाधनों की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा और लोगों को बेहतर उपचार अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगा।
कमेटी की ओर से तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त शिमला को संतुति के लिए भेजी गई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद पुराने भवन को तोड़कर नए का निर्माण शुरू किया जाएगा। अभी इस भवन का अस्पताल की गतिविधियों के लिए पूरा उपयोग नहीं हो रहा था। इसलिए इस जगह का सही उपयोग नए ब्लाक बनाने के लिए होगा।
- डाॅ. रविंद्र शर्मा, अधीक्षक सिविल अस्पताल, रोहड़ू
Trending Videos
बिस्तरों और स्टाफ की संख्या भी बढ़ेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहड़ू। सिविल अस्पताल रोहड़ू में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अस्पताल परिसर में पुराने दोमंजिला भवन को तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनाया जाएगा। इस परियोजना को लेकर विभागीय स्तर पर औपचारिकताएं शुरू हो चुकी हैं।
पुराने भवन की स्थिति को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर गठित तकनीकी कमेटी ने इसका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह भवन संरचनात्मक रूप से मरीजों के उपयोग को उपयुक्त नहीं पाया गया। इस भवन की निचली मंजिल में अभी एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा मिलती थी। उनको अब नए भवन की धरातल मंजिल में शिप्ट किया जा रहा है। ऊपर वाली मंजिल में दवाइयों के स्टोर को भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी है। कमेटी ने रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया कि इस भवन का अभी अस्पताल के लिए सही उपयोग नहीं हो रहा। छत और दिवारें पहले ही खराब हो चुकी हैं। इसके लिए अब उपायुक्त कार्यालय से भवन को गिराने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद पुराने भवन को ध्वस्त करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उसी स्थान पर नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस ब्लाॅक में आईसीयू वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, दो लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर बनेंगे। एक्सरे, अल्ट्रासांउड, सीटी स्कैन की सुविधा भी ब्लाॅक में होगी। अस्पताल की ऊपरी मंजिलों में जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी होगी। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी ब्लाॅक में उपलब्ध रहेंगी। मौजूदा समय में रोहड़ू अस्पताल में 200 बिस्तर की क्षमता है। 31 चिकित्सकों के पद सृजित हैं। क्रिटिकल केयर ब्लाॅक बनने के बाद 250 बिस्तरों की क्षमता होगी। साथ ही डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ और तकनीकी टीम के पद भी बढ़ जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्तमान में सिविल अस्पताल रोहडू में प्रतिदिन 500 से 600 मरीज ओपीडी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, जबकि आपातकालीन मामलों में संसाधनों की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही है।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा और लोगों को बेहतर उपचार अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगा।
कमेटी की ओर से तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त शिमला को संतुति के लिए भेजी गई है। वहां से अनुमति मिलने के बाद पुराने भवन को तोड़कर नए का निर्माण शुरू किया जाएगा। अभी इस भवन का अस्पताल की गतिविधियों के लिए पूरा उपयोग नहीं हो रहा था। इसलिए इस जगह का सही उपयोग नए ब्लाक बनाने के लिए होगा।
- डाॅ. रविंद्र शर्मा, अधीक्षक सिविल अस्पताल, रोहड़ू