{"_id":"6946a71b01334f793d0bba3a","slug":"fire-in-forests-last-four-day-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-150546-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: वाइल्ड लाइफ सेंचुरी रूपी-भावा में लगी भयंकर आग, चार दिनों से जल रहे किन्नौर के जंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: वाइल्ड लाइफ सेंचुरी रूपी-भावा में लगी भयंकर आग, चार दिनों से जल रहे किन्नौर के जंगल
विज्ञापन
विज्ञापन
100 हेक्टेयर जली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यांगपा-1 से क्राबा के बीच पाया काबू
अब तक कुल 180 हेक्टेयर में वन संपदा हो चुकी है राख
ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने में जुटा है वन विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। किन्नौर की रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भयंकर आग तीन दिन से भड़की हुई है। 200 हेक्टेयर की इस सेंचुरी में अब तक 100 हेक्टेयर भूमि पर वन्य प्राणियों सहित करोड़ों की वन संपदा राख हो चुकी है। आग पर काबू पाने पर वन विभाग और ग्रामीण जुटे हुए हैं, लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
किन्नौर के जंगल पिछले चार दिन से दहक रहे हैं। 17 नवंबर को कंडार जंगल से आग लगने से सिलसिला शुरू हुआ। यह आग नाथपा और टीचेधार तक फैल गई। दो दिन में नाथपा और टीचेधार में तो आग पर काबू पा लिया, लेकिन कंडार में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सके। कंडार से यह आग वीरवार काे रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी तक भी पहुंच गई। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में काचरंग (कंपाटमेंट सी 93) में भयंकर आग अभी लगी हुई है। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वन खंड अधिकारी पंकज कुमार की अगुवाई में काचरंग के ग्रामीण, महिला मंडल, वन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। दूसरी ओर यांगपा और क्राबा के बीच में भी चार दिनों तक जंगल दहकते रहे। इस क्षेत्र में 200 हेक्टेयर जंगल आता है, जिसमें से करीब 80 हेक्टेयर पर वन संपदा राख हो गई। शनिवार को इस वन क्षेत्र में वन खंड अधिकारी करगांव लक्ष्य कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों और वन कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा वांगतू में शेरपा कॉलोनी के पास भी आग लगी थी, जिस पर भी शनिवार को काबू पा लिया गया।
वाइल्ड लाइफ सराहन के डीएफओ अशोक नेगी ने बताया कि रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आग लगी है। उस पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
अब तक कुल 180 हेक्टेयर में वन संपदा हो चुकी है राख
ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाने में जुटा है वन विभाग
संवाद न्यूज एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। किन्नौर की रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में भयंकर आग तीन दिन से भड़की हुई है। 200 हेक्टेयर की इस सेंचुरी में अब तक 100 हेक्टेयर भूमि पर वन्य प्राणियों सहित करोड़ों की वन संपदा राख हो चुकी है। आग पर काबू पाने पर वन विभाग और ग्रामीण जुटे हुए हैं, लेकिन दुर्गम क्षेत्र होने से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
किन्नौर के जंगल पिछले चार दिन से दहक रहे हैं। 17 नवंबर को कंडार जंगल से आग लगने से सिलसिला शुरू हुआ। यह आग नाथपा और टीचेधार तक फैल गई। दो दिन में नाथपा और टीचेधार में तो आग पर काबू पा लिया, लेकिन कंडार में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सके। कंडार से यह आग वीरवार काे रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी तक भी पहुंच गई। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में काचरंग (कंपाटमेंट सी 93) में भयंकर आग अभी लगी हुई है। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के वन खंड अधिकारी पंकज कुमार की अगुवाई में काचरंग के ग्रामीण, महिला मंडल, वन कर्मी आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। दूसरी ओर यांगपा और क्राबा के बीच में भी चार दिनों तक जंगल दहकते रहे। इस क्षेत्र में 200 हेक्टेयर जंगल आता है, जिसमें से करीब 80 हेक्टेयर पर वन संपदा राख हो गई। शनिवार को इस वन क्षेत्र में वन खंड अधिकारी करगांव लक्ष्य कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों और वन कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा वांगतू में शेरपा कॉलोनी के पास भी आग लगी थी, जिस पर भी शनिवार को काबू पा लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाइल्ड लाइफ सराहन के डीएफओ अशोक नेगी ने बताया कि रूपी-भावा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आग लगी है। उस पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।