{"_id":"6946a9604439f9f6680086d6","slug":"inauguration-of-projects-by-minister-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-150548-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: सांगला वैली में 4.52 करोड़ की याेजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: सांगला वैली में 4.52 करोड़ की याेजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास
विज्ञापन
विज्ञापन
बागवानी मंत्री ने चांसू में स्कूलों और पशु चिकित्सालय के नए भवन किए लोकार्पित
रक्छम और मलिंग में आइस स्केटिंग रिंक विकसित किए जाएंगे : जगत नेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को सांगला वैली में 4.52 करोड़ रुपये की याेजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मंत्री ने पंचायत चांसू में 80 लाख रुपये की राशि से बने राजकीय माध्यमिक पाठशाला के नए भवन और 36 लाख रुपये की राशि से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन चांसू का भी लोकार्पण किया।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरंभ कर दी गई है। जिले के भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ और कानम के विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लद्दाख के विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को भारतीय लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। इस मौके पर एपीएमसी किन्नौर और शिमला के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सांगला वैली की समस्याओं से अवगत करवाया। जनजातीय विकास मंत्री ने महिला मंडल चांसू को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर 15 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
इसके बाद राजस्व मंत्री ने आइस स्केटिंग रिंक सांगला में खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कल्पा के आइस स्केटिंग रिंक की तर्ज पर रक्छम और पूह उपमंडल के मलिंग में आइस स्केटिंग रिंक विकसित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय युवाओं एवं पर्यटकों को साहसिक खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। जगत सिंह नेगी ने बताया कि कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जेएसडब्ल्यू को आइस स्केटिंग साहसिक खेल को बॉक्सिंग की तर्ज पर प्रोत्साहित करने को कहा जाएगा।
डेढ़ करोड़ से बनी मल निकासी योजना
मंत्री ने सांगला में डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित मल निकासी योजना का लोकार्पण किया। साथ ही बरिंग नाग मंदिर परिसर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया और छह लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक मैदान का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका त्वरित समाधान भी किया। इस अवसर पर किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्ष ललिता पंचारस, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ललित जरयाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रक्छम और मलिंग में आइस स्केटिंग रिंक विकसित किए जाएंगे : जगत नेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
सांगला (किन्नौर)। राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को सांगला वैली में 4.52 करोड़ रुपये की याेजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मंत्री ने पंचायत चांसू में 80 लाख रुपये की राशि से बने राजकीय माध्यमिक पाठशाला के नए भवन और 36 लाख रुपये की राशि से निर्मित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय भवन चांसू का भी लोकार्पण किया।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई आरंभ कर दी गई है। जिले के भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ और कानम के विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने लद्दाख के विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को भारतीय लोकतंत्र पर कुठाराघात बताया। इस मौके पर एपीएमसी किन्नौर और शिमला के निदेशक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सांगला वैली की समस्याओं से अवगत करवाया। जनजातीय विकास मंत्री ने महिला मंडल चांसू को सांस्कृतिक प्रस्तुति पर 15 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद राजस्व मंत्री ने आइस स्केटिंग रिंक सांगला में खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कल्पा के आइस स्केटिंग रिंक की तर्ज पर रक्छम और पूह उपमंडल के मलिंग में आइस स्केटिंग रिंक विकसित किए जाएंगे, ताकि स्थानीय युवाओं एवं पर्यटकों को साहसिक खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके। जगत सिंह नेगी ने बताया कि कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत जेएसडब्ल्यू को आइस स्केटिंग साहसिक खेल को बॉक्सिंग की तर्ज पर प्रोत्साहित करने को कहा जाएगा।
डेढ़ करोड़ से बनी मल निकासी योजना
मंत्री ने सांगला में डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित मल निकासी योजना का लोकार्पण किया। साथ ही बरिंग नाग मंदिर परिसर में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया और छह लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक मैदान का लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका त्वरित समाधान भी किया। इस अवसर पर किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्ष ललिता पंचारस, उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ललित जरयाल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक भावानगर राज कुमार आदि मौजूद रहे।