{"_id":"692583f3556e0be17800c70f","slug":"interviews-to-fill-13-posts-will-be-held-on-december-24-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-148799-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आनी के आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आनी के आंगनबाड़ी केंद्रों में भरे जाएंगे कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद
विज्ञापन
विज्ञापन
13 पदों को भरने के लिए 24 दिसंबर को होंगे साक्षात्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 10 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 दिसंबर एसडीएम कार्यालय आनी में सुबह 10 बजे से होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्र सिंह गर्ग ने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी आवश्यक दस्तावेजों समेत 20 दिसंबर तक परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। आवेदन केवल संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी महिलाओं से ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही आवेदक का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर और परिवार नकल में दर्ज होना आवश्यक है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग, स्टेट होम इनमेट, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं और केवल दो बालिकाओं वाली महिलाओं को चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया कुल 25 अंकों पर आधारित होगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, विशेष श्रेणियों के लिए अतिरिक्त अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी, इसलिए उम्मीदवार निर्धारित तिथि को सभी मूल प्रमाणपत्रों समेत साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)। आनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आनी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 और सहायिका के 10 पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार 24 दिसंबर एसडीएम कार्यालय आनी में सुबह 10 बजे से होंगे। बाल विकास परियोजना अधिकारी इंद्र सिंह गर्ग ने बताया कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र सादे कागज पर सभी आवश्यक दस्तावेजों समेत 20 दिसंबर तक परियोजना अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। आवेदन केवल संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी महिलाओं से ही स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही आवेदक का नाम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर और परिवार नकल में दर्ज होना आवश्यक है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है, जबकि उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। दिव्यांग अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग, स्टेट होम इनमेट, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं और केवल दो बालिकाओं वाली महिलाओं को चयन प्रक्रिया में अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया कुल 25 अंकों पर आधारित होगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, विशेष श्रेणियों के लिए अतिरिक्त अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार के लिए अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी, इसलिए उम्मीदवार निर्धारित तिथि को सभी मूल प्रमाणपत्रों समेत साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन