{"_id":"691493780a2a655cb502c1c8","slug":"minister-innagurated-projects-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-147988-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: राजस्व मंत्री ने निचार में 1.79 करोड़ के किए लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: राजस्व मंत्री ने निचार में 1.79 करोड़ के किए लोकार्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
बोले-भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ, कानम के विद्यालयों को सीबीएसई के अंतर्गत लाया जाएगा
निचार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी
भावानगर (किन्नौर)। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार काे निचार में 96 लाख रुपये से निर्मित बस अड्डा और 83 लाख रुपये की राशि से बने बहुद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को त्वरित निपटान के निर्देश दिए।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में 100 स्कूलों को सीबीएसई किया जाएगा। भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ और कानम के विद्यालयों को सीबीएसई के अंतर्गत लाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरंभ कर दी गई है ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के छात्रों के समक्ष हीन भावना का सामना न कारण पड़े।
बागवानी मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निचार के लोगों के लिए मल निकासी योजना तैयार की जाएगी और पेयजल सुविधा सुदृढ़ की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों की पानी को समस्या का निपटान सुनिश्चित हो सके। राजस्व मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के समय हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान पर था और अब हिमाचल वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में 5वें स्थान पर है जो कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जिला के उपेक्षित और भूमिहीन लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है, ताकि निर्धन और जरूरतमंद लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने मनरेगा अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले कार्य दिवस भी बढ़ाकर 150 कर दिए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जा सके। इससे पहले किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी ने राजस्व मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के विद्यार्थियों ने समूह गान और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्व मंत्री ने छात्रों को ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी, निचार ग्राम पंचायत प्रधान राजपाल नेगी, महिला सेवादल राज्य सचिव तारा मुयान, जिला कांग्रेस आईटी सेल के इंचार्ज मनोज नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, उप निदेशक बागवानी डॉ. भूपेंद्र नेगी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार बीरबल नेगी उपस्थित रहे।
Trending Videos
निचार स्कूल के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा
संवाद न्यूज एजेंसी
भावानगर (किन्नौर)। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बुधवार काे निचार में 96 लाख रुपये से निर्मित बस अड्डा और 83 लाख रुपये की राशि से बने बहुद्देशीय भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने आम लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को त्वरित निपटान के निर्देश दिए।
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में 100 स्कूलों को सीबीएसई किया जाएगा। भावानगर, सांगला, रिकांगपिओ और कानम के विद्यालयों को सीबीएसई के अंतर्गत लाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम में शिक्षा आरंभ कर दी गई है ताकि प्रतिस्पर्धा के युग में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों के छात्रों के समक्ष हीन भावना का सामना न कारण पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
बागवानी मंत्री ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निचार के लोगों के लिए मल निकासी योजना तैयार की जाएगी और पेयजल सुविधा सुदृढ़ की जाएगी ताकि क्षेत्र के लोगों की पानी को समस्या का निपटान सुनिश्चित हो सके। राजस्व मंत्री ने बताया कि भाजपा सरकार के समय हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान पर था और अब हिमाचल वर्तमान प्रदेश सरकार के समय में 5वें स्थान पर है जो कांग्रेस सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बताया कि वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जिला के उपेक्षित और भूमिहीन लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है, ताकि निर्धन और जरूरतमंद लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार ने मनरेगा अधिनियम-2005 के अंतर्गत प्राप्त होने वाले कार्य दिवस भी बढ़ाकर 150 कर दिए हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जा सके। इससे पहले किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी ने राजस्व मंत्री का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार के विद्यार्थियों ने समूह गान और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। राजस्व मंत्री ने छात्रों को ऐच्छिक निधि से 50 हजार रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर निचार ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, किनफेड के निदेशक जगदीश नेगी, निचार ग्राम पंचायत प्रधान राजपाल नेगी, महिला सेवादल राज्य सचिव तारा मुयान, जिला कांग्रेस आईटी सेल के इंचार्ज मनोज नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी, उप निदेशक बागवानी डॉ. भूपेंद्र नेगी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निचार बीरबल नेगी उपस्थित रहे।