{"_id":"69317dc36bf002c46b075312","slug":"the-corporation-office-in-ani-will-be-surrounded-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-149415-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: दो दिन में बस सेवा बहाल नहीं की, तो आनी में निगम कार्यालय का होगा घेराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: दो दिन में बस सेवा बहाल नहीं की, तो आनी में निगम कार्यालय का होगा घेराव
विज्ञापन
विज्ञापन
.पांच महीने से आनी–पनेऊ बस सेवा बंद, सैकड़ों लोग परेशान
.बार-बार की मांग के बावजूद निगम नहीं ले रहा सुध, ग्रामीणों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की आनी–पनेऊ रूट पर चलने वाली बस सेवा पांच महीने से बंद पड़ी है। इस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा बंद होने से पनेऊ, जेहरा कैंची और आसपास के गांवों के ग्रामीणों काे आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर, रोशन लाल, जीत कुमार, वीर सिंह, बिहारी लाल, मोहर सिंह, भोलू राम, श्याम सिंह और बंसी लाल ने बताया कि आनी से पनेऊ जाने वाली बस चौंराधार से करीब पांच किलोमीटर आगे जेहरा कैंची तक सड़क बहाल होने के बाद आराम से पहुंच सकती है। सड़क की स्थिति वर्तमान में भी बिल्कुल ठीक है। इसके बावजूद एचआरटीसी प्रबंधन इस मार्ग पर बस सेवा बहाल नहीं कर रहा है, जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बस सेवा बहाल करने को लेकर कई बार निगम प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जनता का आरोप है कि न तो प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और न ही प्रतिनिधि कोई पहल कर रहे हैं। इससे क्षेत्र की जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर आनी–पनेऊ बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो वे आनी स्थित एचआरटीसी कार्यालय का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है कि अब वे आश्वासनों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते हैं।
संबंधित सड़क अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। जैसे ही सड़क पूरी तरह बहाल हो जाएगी, बस सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, जनता का कहना है कि जेहरा कैंची तक सड़क पूरी तरह ठीक है और यहां तक तुरंत बस चलाई जा सकती है। - उमेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक
Trending Videos
.बार-बार की मांग के बावजूद निगम नहीं ले रहा सुध, ग्रामीणों में रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
आनी (कुल्लू)।
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की आनी–पनेऊ रूट पर चलने वाली बस सेवा पांच महीने से बंद पड़ी है। इस कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस सेवा बंद होने से पनेऊ, जेहरा कैंची और आसपास के गांवों के ग्रामीणों काे आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों और व्यापारियों को सबसे अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर, रोशन लाल, जीत कुमार, वीर सिंह, बिहारी लाल, मोहर सिंह, भोलू राम, श्याम सिंह और बंसी लाल ने बताया कि आनी से पनेऊ जाने वाली बस चौंराधार से करीब पांच किलोमीटर आगे जेहरा कैंची तक सड़क बहाल होने के बाद आराम से पहुंच सकती है। सड़क की स्थिति वर्तमान में भी बिल्कुल ठीक है। इसके बावजूद एचआरटीसी प्रबंधन इस मार्ग पर बस सेवा बहाल नहीं कर रहा है, जिससे जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बस सेवा बहाल करने को लेकर कई बार निगम प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जनता का आरोप है कि न तो प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से ले रहा है और न ही प्रतिनिधि कोई पहल कर रहे हैं। इससे क्षेत्र की जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन के भीतर आनी–पनेऊ बस सेवा बहाल नहीं की गई, तो वे आनी स्थित एचआरटीसी कार्यालय का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। लोगों का कहना है कि अब वे आश्वासनों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई चाहते हैं।
संबंधित सड़क अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हुई है। जैसे ही सड़क पूरी तरह बहाल हो जाएगी, बस सेवा दोबारा शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, जनता का कहना है कि जेहरा कैंची तक सड़क पूरी तरह ठीक है और यहां तक तुरंत बस चलाई जा सकती है। - उमेश ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक
विज्ञापन
विज्ञापन