{"_id":"69317083760855878d066595","slug":"the-villagers-of-palehi-received-the-gift-of-a-new-panchayat-bhawan-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-149405-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: पलेही के ग्रामीणों को मिली नए पंचायत भवन की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: पलेही के ग्रामीणों को मिली नए पंचायत भवन की सौगात
विज्ञापन
विज्ञापन
. 35 से 40 लाख की राशि से बना नया भवन, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। उपतहसील नित्थर की पलेही पंचायत में वीरवार को नए भवन का शुभारंभ किया गया। पंचायत भवन का उद्घाटन पंचायत प्रधान सुषमा मेहता और यशपाल भारती ने रिबन काटकर किया। ग्रामीणों को पंचायत घर में अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत में सात वार्ड हैं। महिला मंडल घोरला और रेची ने प्रधान, उपप्रधान सहित वार्ड सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आनी के बीडीओ विद्या चौहान में विशेष रूप से मौजूद रहीं। पंचायत प्रधान सुषमा मेहता ने कहा कि पंचायत भवन का उद्घाटन होने के बाद लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। इस भवन को बनाने में 35 से 40 लाख का बजट खर्च हुआ है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। उपतहसील नित्थर की पलेही पंचायत में वीरवार को नए भवन का शुभारंभ किया गया। पंचायत भवन का उद्घाटन पंचायत प्रधान सुषमा मेहता और यशपाल भारती ने रिबन काटकर किया। ग्रामीणों को पंचायत घर में अब पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। पंचायत में सात वार्ड हैं। महिला मंडल घोरला और रेची ने प्रधान, उपप्रधान सहित वार्ड सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आनी के बीडीओ विद्या चौहान में विशेष रूप से मौजूद रहीं। पंचायत प्रधान सुषमा मेहता ने कहा कि पंचायत भवन का उद्घाटन होने के बाद लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। इस भवन को बनाने में 35 से 40 लाख का बजट खर्च हुआ है।