{"_id":"68cc0745879cc595c30cbb95","slug":"27-students-delivered-speeches-at-nahan-college-nahan-news-c-177-1-ssml1028-160010-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नाहन कॉलेज में 27 विद्यार्थियों ने दिया भाषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नाहन कॉलेज में 27 विद्यार्थियों ने दिया भाषण
विज्ञापन

विज्ञापन
सृजन-अनलीश क्रिएटिविटी बैनर तले हो रही प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में ‘सृजन-अनलीश क्रिएटिविटी’ बैनर तले रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समूह-1 समिति के तत्वावधान में करवाई जा रही हैं।
वीरवार को ऑन द स्पॉट पेंटिंग, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ‘असंतुलित विकास और प्रकृति का विनाश’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 27 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, प्रो. ऋचा कंवर, प्रो. रीना चौहान और प्रो. विनोद शामिल रहे।
ऑन द स्पॉट पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में विजयी रहे शीर्ष दस विद्यार्थियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया है। वे 22 सितंबर को समापन समारोह के दौरान आयोजित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. डॉ. देवराज चौहान, डॉ. उत्तमा पांडे, प्रो. भारती, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. रीना चौहान, डॉ. जयचंद, प्रो. ट्विंकल, प्रो. दिव्या, प्रो. रीना शर्मा और प्रो. रजत ठाकुर ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।

संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में ‘सृजन-अनलीश क्रिएटिविटी’ बैनर तले रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह गतिविधियां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समूह-1 समिति के तत्वावधान में करवाई जा रही हैं।
वीरवार को ऑन द स्पॉट पेंटिंग, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ‘असंतुलित विकास और प्रकृति का विनाश’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 27 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, प्रो. ऋचा कंवर, प्रो. रीना चौहान और प्रो. विनोद शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑन द स्पॉट पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में विजयी रहे शीर्ष दस विद्यार्थियों का चयन फाइनल राउंड के लिए किया गया है। वे 22 सितंबर को समापन समारोह के दौरान आयोजित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो. डॉ. देवराज चौहान, डॉ. उत्तमा पांडे, प्रो. भारती, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. रीना चौहान, डॉ. जयचंद, प्रो. ट्विंकल, प्रो. दिव्या, प्रो. रीना शर्मा और प्रो. रजत ठाकुर ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।