{"_id":"68cc05ad21460654af0e9d34","slug":"sangrah-siyun-road-closed-due-to-digging-for-house-nahan-news-c-177-1-ssml1028-160005-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: मकान के लिए खोदाइ्र से संगड़ाह सियूं सड़क बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: मकान के लिए खोदाइ्र से संगड़ाह सियूं सड़क बंद
विज्ञापन

विज्ञापन
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी
संगड़ाह (सिरमौर)। उपायुक्त की ओर से जिले में बरसात के मौसम में पहाड़ों की कटाई पर रोक के बावजूद संगड़ाह पंचायत के लगनू गांव में मकान निर्माण के लिए प्लॉट की खोदाई के आरोप लगे हैं। खोदाई से निकला मलबा बहकर सियूं-संगड़ाह सड़क पर आ गया। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। यही नहीं, मांड बाग आश्रम को भी इस मलबे से खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने इसको लेकर पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, गुमान सिंह और सुनील तोमर ने बताया कि मलबे के कारण खड़चिया मार्ग पर बस सेवा पूरी तरह बंद हो गई है। इससे संगड़ाह स्कूल जाने वाले बच्चों को कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है। आम जनता भी परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बरसात और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए खनन कार्य और भूमि कटिंग पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद यहां कटिंग जारी है।
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश डडवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्य रुकवा दिया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्ति को हिदायत दी गई है कि मलबे को सड़क और जंगल में फेंकने के बजाय डंपिंग यार्ड में डाला जाए।

संवाद न्यूज एजेंसी
संगड़ाह (सिरमौर)। उपायुक्त की ओर से जिले में बरसात के मौसम में पहाड़ों की कटाई पर रोक के बावजूद संगड़ाह पंचायत के लगनू गांव में मकान निर्माण के लिए प्लॉट की खोदाई के आरोप लगे हैं। खोदाई से निकला मलबा बहकर सियूं-संगड़ाह सड़क पर आ गया। इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। यही नहीं, मांड बाग आश्रम को भी इस मलबे से खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने इसको लेकर पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह, गुमान सिंह और सुनील तोमर ने बताया कि मलबे के कारण खड़चिया मार्ग पर बस सेवा पूरी तरह बंद हो गई है। इससे संगड़ाह स्कूल जाने वाले बच्चों को कई किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ रहा है। आम जनता भी परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बरसात और भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए खनन कार्य और भूमि कटिंग पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद यहां कटिंग जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश डडवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्य रुकवा दिया गया है। साथ ही संबंधित व्यक्ति को हिदायत दी गई है कि मलबे को सड़क और जंगल में फेंकने के बजाय डंपिंग यार्ड में डाला जाए।