{"_id":"697620f4d0316f06cb059637","slug":"41-roads-closed-due-to-rain-in-sirmaur-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170497-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सिरमौर में 41 सड़कें और 354 ट्रांसफार्मर बंद, निगम की दो बसें फंसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सिरमौर में 41 सड़कें और 354 ट्रांसफार्मर बंद, निगम की दो बसें फंसी
विज्ञापन
हरिपुरधार क्षेत्र में सड़क से बर्फ हटाती विभाग की मशीनरी। स्रोत: ग्रामीण।
विज्ञापन
राजगढ़, नौहराधार और रोनहाट की कई पंचायतों में ब्लैक आउट, लोग परेशान
नाहन-हरिपुरधार रूट पर संगड़ाह तक जा रहीं निगम की बसें
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागम तक पहुंचने में झेलनी पड़ रही दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/नौहराधार/राजगढ़/शिलाई(सिरमौर)। बारिश और बर्फबारी के बाद तीसरे दिन रविवार को सिरमौर जिले में लोगों की दुश्वारियां बरकरार रहीं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक ओर आवागमन प्रभावित रहा, वहीं कई पंचायतों में ब्लैक आउट होने से ठंड में दिक्कतें झेलनी पड़ रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को 41 सड़कें और 354 ट्रांसफार्मर बंद रहे। लोक निर्माण विभाग के शिलाई मंडल में सबसे अधिक 22 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा राजगढ़ में दो और संगड़ाह में 17 सड़कों पर आवाजाही ही हो पाई। हालांकि विभाग की ओर से सड़कों का खोलने का कार्य जारी रहा। लोक निर्माण विभाग का 18.50 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।
राजगढ़, नौहराधार और रोनहाट की कई पंचायतों में पूरी तरह ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। इन क्षेत्रों में विद्युत खंभे और लाइन टूट गई हैं। इसके चलते कई जगह दो दिन से बिजली नहीं है। कड़ाके की ठंड में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। राजगढ़ क्षेत्र में सबसे अधिक 262 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा पांवटा सहिब में 84 और नाहन में 8 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
बर्फबारी और बारिश के चलते सिरमौर जिले में एचआरटीसी की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई हैं। निगम की दो बसें अभी भी बर्फ और कीचड़ में फंसी है। नाहन बस अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक बस पियूलाड़ी में जबकि दूसरी गातू में फंसी है। वहीं नाहन से हरिपुरधार, लोदिया, थनगा, डिमाइना सोलन, कुपवी की ओर जाने वाली बसें संगड़ाह तक जा रहीं हैं। निगम को अभी तक 1.50 लाख रुपये से अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बसों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बहरहाल, परिवहन और बिजली संकट से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। बिजली न होने के कारण पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। वहीं नाहन मंडल में 9 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप पड़ी हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि बंद सड़कों को बहाल करवाया जा रहा है।
Trending Videos
नाहन-हरिपुरधार रूट पर संगड़ाह तक जा रहीं निगम की बसें
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आवागम तक पहुंचने में झेलनी पड़ रही दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/नौहराधार/राजगढ़/शिलाई(सिरमौर)। बारिश और बर्फबारी के बाद तीसरे दिन रविवार को सिरमौर जिले में लोगों की दुश्वारियां बरकरार रहीं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक ओर आवागमन प्रभावित रहा, वहीं कई पंचायतों में ब्लैक आउट होने से ठंड में दिक्कतें झेलनी पड़ रहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक रविवार को 41 सड़कें और 354 ट्रांसफार्मर बंद रहे। लोक निर्माण विभाग के शिलाई मंडल में सबसे अधिक 22 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा राजगढ़ में दो और संगड़ाह में 17 सड़कों पर आवाजाही ही हो पाई। हालांकि विभाग की ओर से सड़कों का खोलने का कार्य जारी रहा। लोक निर्माण विभाग का 18.50 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजगढ़, नौहराधार और रोनहाट की कई पंचायतों में पूरी तरह ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई है। इन क्षेत्रों में विद्युत खंभे और लाइन टूट गई हैं। इसके चलते कई जगह दो दिन से बिजली नहीं है। कड़ाके की ठंड में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। राजगढ़ क्षेत्र में सबसे अधिक 262 ट्रांसफार्मर बंद हैं। इसके अलावा पांवटा सहिब में 84 और नाहन में 8 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।
बर्फबारी और बारिश के चलते सिरमौर जिले में एचआरटीसी की परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई हैं। निगम की दो बसें अभी भी बर्फ और कीचड़ में फंसी है। नाहन बस अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक बस पियूलाड़ी में जबकि दूसरी गातू में फंसी है। वहीं नाहन से हरिपुरधार, लोदिया, थनगा, डिमाइना सोलन, कुपवी की ओर जाने वाली बसें संगड़ाह तक जा रहीं हैं। निगम को अभी तक 1.50 लाख रुपये से अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बसों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बहरहाल, परिवहन और बिजली संकट से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। बिजली न होने के कारण पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। वहीं नाहन मंडल में 9 पेयजल योजनाएं अभी भी ठप पड़ी हैं।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने बताया कि बंद सड़कों को बहाल करवाया जा रहा है।