{"_id":"6976139c064dc63d1c06dec1","slug":"rain-is-good-fpr-crops-in-pachaad-nahan-news-c-177-1-ssml1028-170481-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: बारिश से फसलों को मिली संजीवनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: बारिश से फसलों को मिली संजीवनी
विज्ञापन
पच्छाद क्षेत्र में खेतों में लगी लहसुन की फसल। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां(सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से किसानों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में लगी आधा दर्जन फसलों को इस वर्षा से संजीवनी मिली है। किसानों ने मटर, लहसुन, गोभी, तोड़िया, गेहूं और प्याज की फसल बड़े स्तर पर लगा रखी है। चार महीने से बारिश न होने से यह फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी। किसानों को इस सीजन की मेहनत पर पानी फिरने का खतरा पैदा हो गया था।
किसान नागेंद्र सिंह, सोहन सिंह, माम राज, भीम सिंह, दलीप सिंह, राजकुमार और नरेश दत्त ने बताया कि इस वर्षा से किसानों को भारी राहत मिली है लेकिन यह वर्षा यदि महीने भर पहले हो जाती तो अच्छी फसल की संभावना अधिक रहती। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ एचएल आजाद ने बताया कि वर्षा फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में एक जगह पानी इकट्ठा नहीं रहने दें ताकि फसलें पीली न पड़े।
-- -- संवाद
Trending Videos
सराहां(सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से किसानों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में लगी आधा दर्जन फसलों को इस वर्षा से संजीवनी मिली है। किसानों ने मटर, लहसुन, गोभी, तोड़िया, गेहूं और प्याज की फसल बड़े स्तर पर लगा रखी है। चार महीने से बारिश न होने से यह फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी। किसानों को इस सीजन की मेहनत पर पानी फिरने का खतरा पैदा हो गया था।
किसान नागेंद्र सिंह, सोहन सिंह, माम राज, भीम सिंह, दलीप सिंह, राजकुमार और नरेश दत्त ने बताया कि इस वर्षा से किसानों को भारी राहत मिली है लेकिन यह वर्षा यदि महीने भर पहले हो जाती तो अच्छी फसल की संभावना अधिक रहती। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ एचएल आजाद ने बताया कि वर्षा फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। उन्होंने कहा कि किसान खेतों में एक जगह पानी इकट्ठा नहीं रहने दें ताकि फसलें पीली न पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन