{"_id":"69762734c3785c448a0017a1","slug":"one-died-and-two-injured-in-car-accident-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170502-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: कार खड्ड में गिरी<bha>;<\/bha> युवक की मौत, दो अन्य घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: कार खड्ड में गिरी<bha>;</bha> युवक की मौत, दो अन्य घायल
विज्ञापन
रोनहाट के पास खड्ड में दुर्घटनाग्रस्त वाहन। स्रोत : ग्रामीण
विज्ञापन
शिलाई-रोनहाट मार्ग पर तालो खड्ड के पास हुआ दर्दनाक हादसा
गंभीर दो घायलों को पांवटा साहिब और पीजीआई किया गया रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
रोनहाट/शिलाई (सिरमौर)। उपमंडल शिलाई के रोनहाट के समीप तालों खड्ड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। हादसा रोनहाट से तीन किलोमीटर दूर हुआ। घायलों को शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पांवटा साहिब और पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार नंबर एचपी 85-0428 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में कुलदीप सिंह (18 वर्ष) पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव शरोग, डाॅ. कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रघुबीर सिंह (21 वर्ष) पुत्र संतराम, निवासी गांव झकांडों, तहसील शिलाई और प्रकाश सिंह (17 वर्ष), पुत्र सायबू राम, निवासी गांव मुंडियाड, तहसील शिलाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायलों को सड़क तक लाया गया। हादसे के दौरान वाहन की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन सड़क के दाई तरफ पहाड़ी से टकराकर सड़क के बाई तरफ क्रेश बैरियर को तोड़ता हुआ करीब 500 फुट गहरी खाई में समा गया।
शिलाई अस्पताल के प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं गंभीर रूप घायलों को पांवटा साहिब और पीजीआई रेफर किया गया है। संवाद
Trending Videos
गंभीर दो घायलों को पांवटा साहिब और पीजीआई किया गया रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी
रोनहाट/शिलाई (सिरमौर)। उपमंडल शिलाई के रोनहाट के समीप तालों खड्ड के पास दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। हादसा रोनहाट से तीन किलोमीटर दूर हुआ। घायलों को शिलाई अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पांवटा साहिब और पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार नंबर एचपी 85-0428 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। दुर्घटना में कुलदीप सिंह (18 वर्ष) पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव शरोग, डाॅ. कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रघुबीर सिंह (21 वर्ष) पुत्र संतराम, निवासी गांव झकांडों, तहसील शिलाई और प्रकाश सिंह (17 वर्ष), पुत्र सायबू राम, निवासी गांव मुंडियाड, तहसील शिलाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायलों को सड़क तक लाया गया। हादसे के दौरान वाहन की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वाहन सड़क के दाई तरफ पहाड़ी से टकराकर सड़क के बाई तरफ क्रेश बैरियर को तोड़ता हुआ करीब 500 फुट गहरी खाई में समा गया।
शिलाई अस्पताल के प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं गंभीर रूप घायलों को पांवटा साहिब और पीजीआई रेफर किया गया है। संवाद