{"_id":"69761bd7b64d4903c60f26ca","slug":"matdata-divas-celebrated-in-dc-office-nahan-nahan-news-c-177-1-nhn1002-170468-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदान करने वाला सही मायनों में सच्चा नागरिक : प्रियंका वर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदान करने वाला सही मायनों में सच्चा नागरिक : प्रियंका वर्मा
विज्ञापन
नाहन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त प्रियं
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलीं उपायुक्त
नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र बांटे, शपथ दिलाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। लोकतंत्र के पर्व में जो व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, सही मायनों में वही राष्ट्र का सच्चा नागरिक है। मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वोट डालना चाहिए जो प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य है।
यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा ने रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित 16वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि जिला सिरमौर को महिला मतदाता अनुपात वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने पर दो राज्य स्तरीय पुरस्कार एक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिलाई को मिले हैं जिन्हें राज्य स्तरीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में वितरित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना चाहिए। किसी भी चुनाव के दौरान अपना अधिकार समझते हुए अवश्य वोट डालना चाहिए ताकि सशक्त सरकार के गठन से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आईटीआई, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
उपायुक्त ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के अतिरिक्त नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र प्रदान किए। साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलाई। तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन तेजवीर ठाकुर के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के कर्मचारी और नए मतदाता मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र बांटे, शपथ दिलाई
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। लोकतंत्र के पर्व में जो व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करता है, सही मायनों में वही राष्ट्र का सच्चा नागरिक है। मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक व्यस्क व्यक्ति को अनिवार्य रूप से वोट डालना चाहिए जो प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार व नैतिक कर्तव्य है।
यह बात उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा ने रविवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित 16वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व का विषय है कि जिला सिरमौर को महिला मतदाता अनुपात वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने पर दो राज्य स्तरीय पुरस्कार एक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिलाई को मिले हैं जिन्हें राज्य स्तरीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला में वितरित किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करवाना चाहिए। किसी भी चुनाव के दौरान अपना अधिकार समझते हुए अवश्य वोट डालना चाहिए ताकि सशक्त सरकार के गठन से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें आईटीआई, राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।
उपायुक्त ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के अतिरिक्त नए पंजीकृत मतदाताओं को फोटो युक्त पहचान पत्र प्रदान किए। साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलाई। तहसीलदार निर्वाचन विजय कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर अधीक्षक निर्वाचन तेजवीर ठाकुर के अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के कर्मचारी और नए मतदाता मौजूद रहे। संवाद