{"_id":"6925af9420eab1c399030002","slug":"health-camp-in-dhamla-health-center-nahan-news-c-177-1-nhn1002-165475-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला में 51 लोगों के हुए एक्सरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला में 51 लोगों के हुए एक्सरे
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षयरोग उन्मूलन अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। चिकित्सा खंड राजगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला में मंगलवार को क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संभावित क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों की समय पर पहचान करना और उनका उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान के पहले दिन 51 लाभार्थियों के निशुल्क एक्स-रे करवाए गए। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य टीम की ओर से लोगों को रोग के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की जा रही है। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-क्षेत्र से आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की और जरूरतमंद व्यक्तियों के नमूने भी एकत्रित किए।
विभाग की ओर से लोगों को टीबी के लक्षणों, जिसमें लगातार खांसी, वजन कम होना, बुखार, भूख न लगना आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें समय पर जांच करवाकर उपचार शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया।
.....संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजगढ़ (सिरमौर)। चिकित्सा खंड राजगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामला में मंगलवार को क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य संभावित क्षय रोग से ग्रसित व्यक्तियों की समय पर पहचान करना और उनका उचित उपचार सुनिश्चित करना रहा।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय इस अभियान के पहले दिन 51 लाभार्थियों के निशुल्क एक्स-रे करवाए गए। इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की चिकित्सीय प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन के इस विशेष अभियान में स्वास्थ्य टीम की ओर से लोगों को रोग के लक्षण, रोकथाम एवं उपचार संबंधी जानकारी भी प्रदान की जा रही है। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव-क्षेत्र से आए लोगों की स्वास्थ्य जांच की और जरूरतमंद व्यक्तियों के नमूने भी एकत्रित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग की ओर से लोगों को टीबी के लक्षणों, जिसमें लगातार खांसी, वजन कम होना, बुखार, भूख न लगना आदि के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें समय पर जांच करवाकर उपचार शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया।
.....संवाद