{"_id":"6925b352f257df3d760e8889","slug":"sa-2-examination-from-27-nov-nahan-news-c-177-1-ssml1028-165453-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: शीतकालीन विद्यालयों के 11,129 बच्चे देंगे सालाना एसए-2 की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: शीतकालीन विद्यालयों के 11,129 बच्चे देंगे सालाना एसए-2 की परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
सचित्र-आज ही लगाएं
इसके अलावा बोर्ड के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे भी देेंगे सालाना परीक्षा
समग्र शिक्षा शिमला और धर्मशाला बोर्ड ने स्कूलों को दिए हैं प्रश्न पत्र
पंकज तन्हा
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के शीतकालीन स्कूलों में 27 नवंबर से एसए-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन के माध्यम से शीतकालीन अवकाश वाले जिले की 473 प्राथमिक और 208 माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। इस महीने 27 नवंबर से शुरू होने वाली इस एसए-2 वार्षिक परीक्षा में पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के 11,129 बच्चे शामिल होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की सीखने के प्रतिफल की गुणवत्ता का आंकलन होगा।
बता दें कि शीतकालीन स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं का भी 27 नवंबर से ही संचालन किया जाएगा। इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र सीधे धर्मशाला बोर्ड से स्कूलों को पहुंचे हैं। शेष पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र समग्र शिक्षा शिमला की ओर से जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करवाए गए हैं।
सनद् रहे कि पूरे हिमाचल में फॉर्मेटिव एसेसमेंट चार बार और सबमिट एसेसमेंट दो बार होनी सुनिश्चित की गई है। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में यह प्रश्न पत्र पहुंंचा दिए गए हैं। यही नहीं 27 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए कक्षा और विषयवार डेटशीट भी जारी कर दी गई है। इसमें पहली, दूसरी, चौथी, छठी, सातवीं कक्षा के 11,129 बच्चों के अलावा तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के बच्चे भाग लेंगे। यह परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेंगी।
जिला की रिसर्च एवं मूल्यांकन समन्वयक एकता शर्मा ने बताया कि जिला के परीक्षा से संबंधित सभी कार्य उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. हिमेंद्र बाली, परियोजना अधिकारी रीटा गुप्ता व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक नाहन राजीव ठाकुर के दिशा-निर्देश में हो रहा है। जिले के शीतकालीन ब्लॉक ददाहू, नारग, बकरास, नौहराधार, संगड़ाह, सराहां, राजगढ़ व शिलाई में एसए-2 और बोर्ड की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। संवाद
-- -संवाद
Trending Videos
इसके अलावा बोर्ड के तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चे भी देेंगे सालाना परीक्षा
समग्र शिक्षा शिमला और धर्मशाला बोर्ड ने स्कूलों को दिए हैं प्रश्न पत्र
पंकज तन्हा
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के शीतकालीन स्कूलों में 27 नवंबर से एसए-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन के माध्यम से शीतकालीन अवकाश वाले जिले की 473 प्राथमिक और 208 माध्यमिक व उच्च पाठशालाओं में प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। इस महीने 27 नवंबर से शुरू होने वाली इस एसए-2 वार्षिक परीक्षा में पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षा के 11,129 बच्चे शामिल होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से इन कक्षाओं के विद्यार्थियों की सीखने के प्रतिफल की गुणवत्ता का आंकलन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शीतकालीन स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं का भी 27 नवंबर से ही संचालन किया जाएगा। इन कक्षाओं के प्रश्न पत्र सीधे धर्मशाला बोर्ड से स्कूलों को पहुंचे हैं। शेष पहली, दूसरी, चौथी, छठी और सातवीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र समग्र शिक्षा शिमला की ओर से जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करवाए गए हैं।
सनद् रहे कि पूरे हिमाचल में फॉर्मेटिव एसेसमेंट चार बार और सबमिट एसेसमेंट दो बार होनी सुनिश्चित की गई है। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में यह प्रश्न पत्र पहुंंचा दिए गए हैं। यही नहीं 27 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए कक्षा और विषयवार डेटशीट भी जारी कर दी गई है। इसमें पहली, दूसरी, चौथी, छठी, सातवीं कक्षा के 11,129 बच्चों के अलावा तीसरी, पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के बच्चे भाग लेंगे। यह परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेंगी।
जिला की रिसर्च एवं मूल्यांकन समन्वयक एकता शर्मा ने बताया कि जिला के परीक्षा से संबंधित सभी कार्य उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉ. हिमेंद्र बाली, परियोजना अधिकारी रीटा गुप्ता व प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक नाहन राजीव ठाकुर के दिशा-निर्देश में हो रहा है। जिले के शीतकालीन ब्लॉक ददाहू, नारग, बकरास, नौहराधार, संगड़ाह, सराहां, राजगढ़ व शिलाई में एसए-2 और बोर्ड की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी। संवाद