{"_id":"6967db01e879c1e84709d387","slug":"bike-lost-control-and-fell-off-the-road-man-died-solan-news-c-176-1-ssml1040-161355-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरी बाइक, व्यक्ति की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
रवाणू के सेक्टर-4 में पेश आया हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
परवाणू/सोलन। औद्योगिक नगरी परवाणू के सेक्टर-4 में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि व्यक्ति मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हिर्देश कुमार (54), निवासी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो परवाणू के सेक्टर-4 में कार्यरत थे। हिर्देश 12 जनवरी को ड्यूटी पर गए थे, लेकिन जब रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि वह सेक्टर-4 बाईफरकेशन के पास सड़क किनारे गिरे हुए हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उसमें मृतक अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिया। फुटेज में देखा गया कि मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हुई और हिर्देश सड़क से नीचे जा गिरे। पुलिस को मौके से मोटरसाइकिल की हेडलाइट और शराब की बोतल भी बरामद हुई है। हादसे के बाद मृतक का बेटा आशीष उसे अपने कमरे पर ले गया था, जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने ईएसआई अस्पताल परवाणू में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है। परिजनों और गवाहों के बयानों के आधार पर इस घटना में किसी भी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
परवाणू/सोलन। औद्योगिक नगरी परवाणू के सेक्टर-4 में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि व्यक्ति मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर सड़क से नीचे गिर गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हिर्देश कुमार (54), निवासी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो परवाणू के सेक्टर-4 में कार्यरत थे। हिर्देश 12 जनवरी को ड्यूटी पर गए थे, लेकिन जब रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि वह सेक्टर-4 बाईफरकेशन के पास सड़क किनारे गिरे हुए हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो उसमें मृतक अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में सड़क पर घूमते हुए दिखाई दिया। फुटेज में देखा गया कि मोटरसाइकिल अचानक असंतुलित हुई और हिर्देश सड़क से नीचे जा गिरे। पुलिस को मौके से मोटरसाइकिल की हेडलाइट और शराब की बोतल भी बरामद हुई है। हादसे के बाद मृतक का बेटा आशीष उसे अपने कमरे पर ले गया था, जहां से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने ईएसआई अस्पताल परवाणू में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है। परिजनों और गवाहों के बयानों के आधार पर इस घटना में किसी भी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं किया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।