{"_id":"6967e6acb82e0dba1c094b41","slug":"seventh-accused-arrested-in-parwanoo-taxi-operator-attack-case-solan-news-c-176-1-ssml1040-161308-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: परवाणू में टैक्सी ऑपरेटर पर जानलेवा हमले के मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: परवाणू में टैक्सी ऑपरेटर पर जानलेवा हमले के मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बीते सप्ताह कसौली चौक पर लोहे की रोड और डंडों से की थी मारपीट
पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी किए गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/परवाणू। परवाणू में कसौली चौक पर टैक्सी ऑपरेटर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। यह कार्रवाई पुलिस थाना परवाणू में गुरुवार को टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर की है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक की छह लोग लोहे की रोड और डंडों से पिटाई कर रहे थे। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी राहुल गुज्जर (20) निवासी गांव खेड़ावाली, डाकघर लेही, तहसील व थाना कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा) को रेलवे स्टेशन कालका के समीप से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उक्त मामले में अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त लोहे के पाइप भी बरामद कर लिए हैं।
जानकारी अनुसार बीते बुधवार रात को ईएसआई अस्पताल परवाणू से पुलिस को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक युवक को उपचार के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां 27 वर्षीय ईशान पुत्र विजय कुमार निवासी तहसील कालका जिला पंचकूला (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईशान अपने एक साथी के साथ टैक्सी लेकर कालका से परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद जब वह कसौली चौक से मोबाइल खरीदकर वापस कालका की ओर जा रहा था, तभी कसौली चौक के समीप छह युवकों ने उस पर लोहे की रोड और लाठी-डंडों से उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में टांग पर कई फ्रैक्चर व शरीर पर कई जगह चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया। इसके आधार पर सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के निवासी पाए गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू में दो गुटों में मारपीट मामले में सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। मामले की आगामी जांच जारी है।
Trending Videos
पुलिस कार्रवाई करते हुए सभी किए गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/परवाणू। परवाणू में कसौली चौक पर टैक्सी ऑपरेटर पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक सात गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। यह कार्रवाई पुलिस थाना परवाणू में गुरुवार को टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर की है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक की छह लोग लोहे की रोड और डंडों से पिटाई कर रहे थे। मामले में शामिल एक अन्य आरोपी राहुल गुज्जर (20) निवासी गांव खेड़ावाली, डाकघर लेही, तहसील व थाना कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा) को रेलवे स्टेशन कालका के समीप से गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उक्त मामले में अब सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही, वारदात में प्रयुक्त लोहे के पाइप भी बरामद कर लिए हैं।
जानकारी अनुसार बीते बुधवार रात को ईएसआई अस्पताल परवाणू से पुलिस को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक युवक को उपचार के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, जहां 27 वर्षीय ईशान पुत्र विजय कुमार निवासी तहसील कालका जिला पंचकूला (हरियाणा) गंभीर रूप से घायल अवस्था में भर्ती पाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ईशान अपने एक साथी के साथ टैक्सी लेकर कालका से परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद जब वह कसौली चौक से मोबाइल खरीदकर वापस कालका की ओर जा रहा था, तभी कसौली चौक के समीप छह युवकों ने उस पर लोहे की रोड और लाठी-डंडों से उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में टांग पर कई फ्रैक्चर व शरीर पर कई जगह चोटें लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का वैज्ञानिक विश्लेषण किया। इसके आधार पर सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के निवासी पाए गए। पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि परवाणू में दो गुटों में मारपीट मामले में सातवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी। मामले की आगामी जांच जारी है।