{"_id":"6967db3545b2602fd80e31b3","slug":"three-youths-from-shimla-arrested-with-11-grams-of-chitta-in-kandaghat-solan-news-c-176-1-ssml1040-161320-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कंडाघाट में 11 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला के तीन युवक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कंडाघाट में 11 ग्राम चिट्टे के साथ शिमला के तीन युवक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचे तस्कर, कार जब्त, ननखड़ी, नारकंडा और ठियोग के रहने वाले हैं आरोपी
पहले भी चिट्टा तस्करी में शामिल रहे चुके हैं आरोपी युवक
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कंडाघाट में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11 ग्राम चिट्ठा बरामद कर शिमला जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कंडाघाट थाना की टीम मंगलवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को पुख्ता सूचना मिली कि एक कार में सवार कुछ युवक नशीले पदार्थ की सप्लाई लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 11 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान रजत शरकोट (31) निवासी गांव गाहन, डाकखाना सुनी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला, अविनाश सूद (35) निवासी गांव व डाकखाना नारकंडा, तहसील कुमारसेन और निखिल (29) निवासी गांव भराड़ा डाकखाना व तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी काफी समय से चिट्टा तस्करी के धंधे में शामिल थे और यह खेप सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि उनके नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।
Trending Videos
पहले भी चिट्टा तस्करी में शामिल रहे चुके हैं आरोपी युवक
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कंडाघाट में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान एक कार से 11 ग्राम चिट्ठा बरामद कर शिमला जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कंडाघाट थाना की टीम मंगलवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को पुख्ता सूचना मिली कि एक कार में सवार कुछ युवक नशीले पदार्थ की सप्लाई लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से 11 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान रजत शरकोट (31) निवासी गांव गाहन, डाकखाना सुनी, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला, अविनाश सूद (35) निवासी गांव व डाकखाना नारकंडा, तहसील कुमारसेन और निखिल (29) निवासी गांव भराड़ा डाकखाना व तहसील ठियोग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी कब्जे में ले लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी काफी समय से चिट्टा तस्करी के धंधे में शामिल थे और यह खेप सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि उनके नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।