{"_id":"692ed844ef8e474bed0d830e","slug":"42-children-freed-from-child-labour-una-news-c-93-1-una1002-173859-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 42 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 42 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया
विज्ञापन
विज्ञापन
चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना ने दो साल में 160 बच्चों को जागरूकता अभियान से सहायता की प्रदान
खास खबर
बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में भी अहम योगदान
जसवीर ठाकुर
ऊना। चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना जिले में बच्चों की सुरक्षा और सहायता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले दो वर्षों में हेल्पलाइन ने 41 बच्चों के मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया है। वहीं, 42 बच्चों को बाल मजदूरी और भिक्षावृत्ति से मुक्त करवा कर उन्हें स्कूलों से जोड़ा गया, जहां वे नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए गए जागरूकता अभियानों के माध्यम से 160 से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग ऊना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन बीते दो से अधिक वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस अवधि में संस्था ने संकटग्रस्त बच्चों को त्वरित सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज में बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में भी अहम योगदान दिया है।
हेल्पलाइन का जागरूकता अभियान इस वर्ष 130 से अधिक स्थानों तक पहुंच चुका है। अभियान के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर साझा की गई। इस व्यापक पहुंच से संकट में फंसे बच्चे आसानी से टोल-फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर पा रहे हैं।
चाइल्ड हेल्पलाइन 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कार्यरत है। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से 25 से 30 बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। पुलिस तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कई सफल अभियान भी चलाए गए। हाल ही में चाइल्ड हेल्पलाइन ने चिंतपूर्णी और पंजाब पुलिस के सहयोग से दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की।
चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना हर समय बच्चों की सहायता के लिए उपलब्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर बच्चे को सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान मिले।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन आमजन के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रही है। वर्तमान में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से भी इस दिशा में सहयोग की अपील की है।
Trending Videos
खास खबर
बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में भी अहम योगदान
जसवीर ठाकुर
ऊना। चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना जिले में बच्चों की सुरक्षा और सहायता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पिछले दो वर्षों में हेल्पलाइन ने 41 बच्चों के मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया है। वहीं, 42 बच्चों को बाल मजदूरी और भिक्षावृत्ति से मुक्त करवा कर उन्हें स्कूलों से जोड़ा गया, जहां वे नियमित रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन के सहयोग से चलाए गए जागरूकता अभियानों के माध्यम से 160 से अधिक बच्चों को सहायता प्रदान की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग ऊना के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण अधिकारी कमलदीप के नेतृत्व में चाइल्ड हेल्पलाइन बीते दो से अधिक वर्षों से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस अवधि में संस्था ने संकटग्रस्त बच्चों को त्वरित सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समाज में बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने में भी अहम योगदान दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेल्पलाइन का जागरूकता अभियान इस वर्ष 130 से अधिक स्थानों तक पहुंच चुका है। अभियान के दौरान हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी पंचायतों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर साझा की गई। इस व्यापक पहुंच से संकट में फंसे बच्चे आसानी से टोल-फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर पा रहे हैं।
चाइल्ड हेल्पलाइन 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कार्यरत है। साथ ही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से 25 से 30 बच्चों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। पुलिस तथा अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कई सफल अभियान भी चलाए गए। हाल ही में चाइल्ड हेल्पलाइन ने चिंतपूर्णी और पंजाब पुलिस के सहयोग से दो बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की।
चाइल्ड हेल्पलाइन ऊना हर समय बच्चों की सहायता के लिए उपलब्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर बच्चे को सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान मिले।
जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन आमजन के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रही है। वर्तमान में इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने लोगों से भी इस दिशा में सहयोग की अपील की है।