सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   A three-member committee will investigate the Phekubela JNV assault and ragging case.

Una: पेखूबेला जेएनवी मारपीट-रैगिंग मामले की जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना। Published by: Krishan Singh Updated Sat, 31 Jan 2026 11:03 AM IST
विज्ञापन
सार

जेएनवी पेखूबेला में एक विद्यार्थी की ओर से रैगिंग और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों के बाद संस्थान प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

A three-member committee will investigate the Phekubela JNV assault and ragging case.
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखूबेला में एक विद्यार्थी की ओर से रैगिंग और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों के बाद संस्थान प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। प्रबंधन ने कमेटी को जल्द से जल्द सभी पक्षों और पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। उधर, इस मामले में दो फरवरी को आरोपी अध्यापक, विद्यार्थियों और पीड़ित पक्ष की मौजूदगी में बातचीत होगी। इस दौरान मैहतपुर थाना पुलिस के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। सभी पक्षों के बयान के आधार पर मामले की आगामी दिशा तय होगी। ध्यान रहे कि मामले में पुलिस थाना मैहतपुर में जिला के एक विद्यार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बुधवार को शिकायत के आधार पर मिली एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

छात्र ने शिकायत में बताया कि वह जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में दसवीं का छात्र है और स्कूल में उसके साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। विद्यार्थी ने बताया कि बीती 23 नवंबर 2025 को उसके एक अध्यापक ने बिना कारण उसके बाल नोंचे और थप्पड़ मारे। इस दौरान अध्यापक ने जबरदस्ती डरा, धमकाकर उससे उन बच्चों के नाम लिखवाए, जो उस दिन सदन में किसी छात्र का जन्मदिन दिवस मना रहे थे। नाम बताने पर उसे उन बच्चों को बुलाकर लाने को कहा। इसके बाद अध्यापक ने उन बच्चों को जोरदार थप्पड़ मारे। अध्यापक के जाने के बाद उन वरिष्ठ छात्रों ने भी उसके साथ रैगिंग की। उसे कई थप्पड़ मारे और पुश अप भी करवाए। स्कूल के प्राचार्य, काउंसलर तथा किसी अन्य ने भी उसकी मदद नहीं की। जेएनवी के प्रिंसिपल राज सिंह ने बताया कि मामले में जल्द जांच रिपोर्ट सामने आएगी। इसमें हर पक्ष से पूछताछ के बाद रिपोर्ट तैयार होगी। एसपी अमित यादव ने बताया कि मपुलिस की टीम हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed