{"_id":"6946926babc46584810c6397","slug":"accused-sent-on-police-remand-in-case-of-possession-of-banned-drugs-una-news-c-93-1-ssml1048-175687-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: प्रतिबंधित दवा पकड़ने के मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: प्रतिबंधित दवा पकड़ने के मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर भेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
2330 नशीले कैप्सूल और 24 लाख 34 हजार की नकदी पकड़ी थी
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और घर से लाखों की नकदी बरामद होने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 24 दिसंबर तक पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए रिमांड मंजूर किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अंब के नैहरियां रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। थाना प्रभारी रूप सिंह ठाकुर और ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। घर की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम को लकड़ी की अलमारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। गिनती करने पर पुलिस ने 2330 नशीले कैप्सूल जब्त किए। प्रतिबंधित दवाओं के साथ-साथ पुलिस ने आरोपी के घर से 24 लाख 34 हजार 430 रुपये की नकदी भी बरामद की।पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन नशीली दवाओं की खेप कहां से लाई गई थी और इस अवैध धंधे में कौन-कौन से अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। कहा कि आरोपी के अन्य साथियों के बारे भी पता लगाया जा रहा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और घर से लाखों की नकदी बरामद होने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को अदालत ने 24 दिसंबर तक पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए रिमांड मंजूर किया गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अंब के नैहरियां रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश दी थी। थाना प्रभारी रूप सिंह ठाकुर और ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। घर की तलाशी ली गई तो पुलिस टीम को लकड़ी की अलमारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद हुए। गिनती करने पर पुलिस ने 2330 नशीले कैप्सूल जब्त किए। प्रतिबंधित दवाओं के साथ-साथ पुलिस ने आरोपी के घर से 24 लाख 34 हजार 430 रुपये की नकदी भी बरामद की।पुलिस अब रिमांड के दौरान आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि इन नशीली दवाओं की खेप कहां से लाई गई थी और इस अवैध धंधे में कौन-कौन से अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। कहा कि आरोपी के अन्य साथियों के बारे भी पता लगाया जा रहा।