{"_id":"6946989e9dacb7b3b80fe21f","slug":"when-the-department-did-not-wake-up-old-madu-ram-filled-the-pothole-himself-una-news-c-93-1-una1002-175698-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: विभाग नहीं जागा तो बुजुर्ग माडू राम ने खुद ही भर दिया गड्ढा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: विभाग नहीं जागा तो बुजुर्ग माडू राम ने खुद ही भर दिया गड्ढा
विज्ञापन
हटली अरलू खडोल सड़क के खड्डे को भरते बुजुर्ग माडू राम । जागरूक पाठक
विज्ञापन
हटली अरलू खड़ोल मार्ग पर लंबे समय से पड़ा था खतरनाक गड्ढा
वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बना था रोडा
गड्ढा भरकर जिम्मेदारी और जागरूकता की पेश की मिसाल
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। लोक निर्माण विभाग के तहत हटली-अरलू-खड़ोल मार्ग पर लंबे समय से खतरनाक गड्ढा पड़ा हुआ था। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विभाग समय रहते गड्ढे की मरम्मत नहीं कर सका, लेकिन एक स्थानीय बुजुर्ग नागरिक माडू राम ने खुद ही इस गड्ढे को भरने की पहल की और समाज के सामने जिम्मेदारी एवं जागरूकता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार यह गड्ढा समय के साथ और भी बड़ा होता जा रहा था। बरसात और लगातार वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की हालत और भी खराब हो गई थी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही थी। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, दोपहिया चालकों और वाहन चालकों को रोजाना गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वाहन चालक अचानक खड्डे में फंस जाते थे, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती थी।
इस समस्या को देख माडू राम ने खुद ही आगे बढ़कर इसका समाधान किया। उन्होंने बताया कि गड्ढे की स्थिति देखकर उन्हें रोज चिंता होती थी, और उन्होंने विभाग के इंतजार के बजाय खुद ही इस कार्य को अंजाम देने का फैसला किया। माडू राम ने अपनी ओर से आवश्यक सामग्री जुटाई और गड्ढे को भरवाया, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और किसी प्रकार के बड़े हादसे से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई जगहों पर गड्ढे पड़े थे, जिन्हें चालक राजेश कुमार बिल्ला और कंडक्टर रवि कुमार के सहयोग से अस्थायी रूप से भरा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि माडू राम का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि समस्याओं का समाधान केवल शिकायतें करने से नहीं, बल्कि सकारात्मक पहल से भी किया जा सकता है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि हटली–अरलू–खड़ोल सड़क की स्थायी मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में फिर से ऐसे गड्ढे न बनें और किसी दुर्घटना से बचाव हो सके।
Trending Videos
वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बना था रोडा
गड्ढा भरकर जिम्मेदारी और जागरूकता की पेश की मिसाल
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। लोक निर्माण विभाग के तहत हटली-अरलू-खड़ोल मार्ग पर लंबे समय से खतरनाक गड्ढा पड़ा हुआ था। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विभाग समय रहते गड्ढे की मरम्मत नहीं कर सका, लेकिन एक स्थानीय बुजुर्ग नागरिक माडू राम ने खुद ही इस गड्ढे को भरने की पहल की और समाज के सामने जिम्मेदारी एवं जागरूकता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार यह गड्ढा समय के साथ और भी बड़ा होता जा रहा था। बरसात और लगातार वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क की हालत और भी खराब हो गई थी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही थी। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों, दोपहिया चालकों और वाहन चालकों को रोजाना गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कई बार वाहन चालक अचानक खड्डे में फंस जाते थे, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती थी।
इस समस्या को देख माडू राम ने खुद ही आगे बढ़कर इसका समाधान किया। उन्होंने बताया कि गड्ढे की स्थिति देखकर उन्हें रोज चिंता होती थी, और उन्होंने विभाग के इंतजार के बजाय खुद ही इस कार्य को अंजाम देने का फैसला किया। माडू राम ने अपनी ओर से आवश्यक सामग्री जुटाई और गड्ढे को भरवाया, ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और किसी प्रकार के बड़े हादसे से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क पर पहले भी कई जगहों पर गड्ढे पड़े थे, जिन्हें चालक राजेश कुमार बिल्ला और कंडक्टर रवि कुमार के सहयोग से अस्थायी रूप से भरा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि माडू राम का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि समस्याओं का समाधान केवल शिकायतें करने से नहीं, बल्कि सकारात्मक पहल से भी किया जा सकता है। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि हटली–अरलू–खड़ोल सड़क की स्थायी मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में फिर से ऐसे गड्ढे न बनें और किसी दुर्घटना से बचाव हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन