{"_id":"69468fefa88e4430c50c23fe","slug":"children-of-chhaparoh-school-gave-wonderful-performances-una-news-c-93-1-una1002-175708-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: छपरोह स्कूल के बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: छपरोह स्कूल के बच्चों ने दीं मनमोहक प्रस्तुतियां
विज्ञापन
बंगाणा के छपरोह स्कूल में सौर परियोजना के सहयोग से नृत्य प्रतियोगिता के पतिभागियों को सम्मानित
विज्ञापन
दस मेगावाट सौर परियोजना के सहयोग से करवाई नृत्य प्रतियोगिता
विद्यार्थियों ने ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का दिया संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा स्थित दस मेगावाट सौर परियोजना अग्रवाल के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक पाठशाला छपरोह में भव्य नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सौर परियोजना के प्रशासक देवराज सांखला, प्रोजेक्ट मैनेजर व्योम प्रकाश डोगरा और सिक्योरिटी ऑफिसर लखविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से हेडमास्टर अनूप कुमार, रमन और शिव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नृत्य प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने पंजाबी, हिमाचली और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों में क्षेत्रीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, विषय पर एक नाट्य प्रस्तुति भी दी।
सौर परियोजना के प्रशासक देवराज सांखला ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सौर परियोजना की ओर से बच्चों को शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर प्रोत्साहन दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय समुदाय ने इस आयोजन के लिए सौर परियोजना अग्रवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
Trending Videos
विद्यार्थियों ने ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का दिया संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी
थानाकलां (ऊना)। उपमंडल बंगाणा स्थित दस मेगावाट सौर परियोजना अग्रवाल के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक पाठशाला छपरोह में भव्य नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विद्यालय के 25 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सौर परियोजना के प्रशासक देवराज सांखला, प्रोजेक्ट मैनेजर व्योम प्रकाश डोगरा और सिक्योरिटी ऑफिसर लखविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से हेडमास्टर अनूप कुमार, रमन और शिव कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नृत्य प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने पंजाबी, हिमाचली और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों की प्रस्तुतियों में क्षेत्रीय संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, विषय पर एक नाट्य प्रस्तुति भी दी।
सौर परियोजना के प्रशासक देवराज सांखला ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सौर परियोजना की ओर से बच्चों को शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से निरंतर प्रोत्साहन दिया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय समुदाय ने इस आयोजन के लिए सौर परियोजना अग्रवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन