{"_id":"69270813101c97198a028a62","slug":"ashu-puri-murder-case-who-leaked-the-footage-of-the-incident-report-sought-within-three-days-una-news-c-93-1-mrt1064-173337-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"आशु पुरी हत्याकांड : किसने की वारदात की फुटेज लीक, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आशु पुरी हत्याकांड : किसने की वारदात की फुटेज लीक, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक ने जांच कमेटी को जारी किए निर्देश, मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के चर्चित आशु पुरी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। लाल सिंगी स्थित एक रिजॉर्ट के बाहर हुई वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फुटेज कहां से और कैसे लीक हुई। इसे लेकर पुलिस कर्मियों और रिजॉर्ट कर्मचारियों की संभावित संलिप्तता भी जांच के दायरे में है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले से जुड़े अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया जा रहा है और लगातार पूछताछ जारी है। हत्या के आरोपी इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं, जहां पुलिस की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। वहीं, हत्या के बाद आरोपियों पर हमला करने वाले कुछ युवक अभी तक फरार बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है। गायब युवकों की तलाश और वारदात में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियारों की बरामदगी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। आशु पुरी को चोट लगने के बाद उसके साथियों ने गोली चलाने वाले पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। बाद में गोली चलाने वाले पक्ष की शिकायत पर आशु पुरी सहित उसके सात साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि मामले की जांच निरंतर जारी है। सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में तीन दिन के भीतर जांच समिति की रिपोर्ट मांगी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिले के चर्चित आशु पुरी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। लाल सिंगी स्थित एक रिजॉर्ट के बाहर हुई वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने जांच समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फुटेज कहां से और कैसे लीक हुई। इसे लेकर पुलिस कर्मियों और रिजॉर्ट कर्मचारियों की संभावित संलिप्तता भी जांच के दायरे में है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है। मामले से जुड़े अन्य लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया जा रहा है और लगातार पूछताछ जारी है। हत्या के आरोपी इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं, जहां पुलिस की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। वहीं, हत्या के बाद आरोपियों पर हमला करने वाले कुछ युवक अभी तक फरार बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य से पूछताछ जारी है। गायब युवकों की तलाश और वारदात में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियारों की बरामदगी के लिए एसआईटी लगातार दबिश दे रही है। आशु पुरी को चोट लगने के बाद उसके साथियों ने गोली चलाने वाले पक्ष पर तेजधार हथियारों से हमला किया था। बाद में गोली चलाने वाले पक्ष की शिकायत पर आशु पुरी सहित उसके सात साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि मामले की जांच निरंतर जारी है। सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में तीन दिन के भीतर जांच समिति की रिपोर्ट मांगी गई है।