{"_id":"6963b2f90f62d3a6fb078473","slug":"bike-collides-with-stray-animal-near-nandpur-rider-dies-una-news-c-93-1-una1002-177954-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नंदपुर के समीप लावारिस पशु से टकराई बाइक, सवार की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नंदपुर के समीप लावारिस पशु से टकराई बाइक, सवार की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। नंदपुर के समीप रविवार दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब सड़क पर अचानक एक लावारिस पशु आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पशु से टकरा गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नंदपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हरभजन सिंह के रूप में हुई है। वह गांव में बर्तनों की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार रविवार दोपहर को अपनी बाइक में तेल भरवाने पेट्रोल पंप जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना पर शोक व्यक्त करते हुए नंदपुर पंचायत के प्रधान श्रवण कुमार ने कहा कि मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता था और परिवार का मुख्य सहारा था। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। एसपी ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Trending Videos
अंब (ऊना)। नंदपुर के समीप रविवार दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब सड़क पर अचानक एक लावारिस पशु आ गया। बाइक अनियंत्रित होकर पशु से टकरा गई और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नंदपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हरभजन सिंह के रूप में हुई है। वह गांव में बर्तनों की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि विनोद कुमार रविवार दोपहर को अपनी बाइक में तेल भरवाने पेट्रोल पंप जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना पर शोक व्यक्त करते हुए नंदपुर पंचायत के प्रधान श्रवण कुमार ने कहा कि मृतक गरीब परिवार से संबंध रखता था और परिवार का मुख्य सहारा था। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्हें उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। एसपी ऊना अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।